क्रुणाल पांड्या में आई भाई हार्दिक पांड्या की आत्मा, गेंदबाजों की कर दी जमकर कुटाई, तूफानी बल्लेबाजी कर ठोके 64 रन

Published - 23 Oct 2023, 11:53 AM

hardik pandya brother krunal pandya smashed 64 runs at just 36 balls

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा था जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान इंजर्ड होकर लगभग एक सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए थे. रिपोर्टों के मुताबिक 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वे वापसी करेंगे. हार्दिक पांड्या बेशक फिल्ड से बाहर हैं लेकिन उनके भाई क्रिकेट खेल रहे हैं और जमकर धमाल मचा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या के भाई की जोरदार बल्लेबाजी

Krunal Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए क्रुणाल पांड्या 36 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. गेंदबाजी के दौरान भी क्रुणाल ने 1 विकेट लिए थे. बता दें कि बड़ौदा को जीत के लिए 187 का लक्ष्य मिला था जो उसने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. क्रुणाल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भी 56 रन की पारी खेली थी.

IPL से मिली पहचान

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की पहचान सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भाई के तौर पर ही नहीं है बल्कि वे IPL में नियमित तौर पर एक शानदार ऑलराउंडर के रुप में खेलते हैं और अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक के साथ मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले क्रुणाल IPL 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं और केएल राहुल की अनुपस्थिति में बीते सीजन कप्तानी भी की थी. 2016 में IPL में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 113 मैचों में 1514 रन बनाने के साथ ही 70 विकेट ले चुके हैं.

टीम इंडिया के लिए खेल चुके

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं जहां उन्हें खास सफलता नहीं मिल सकी थी. 2018 में टी 20 और 2021 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले क्रुणाल ने अबतक 5 वनडे में 130 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लिए हैं वहीं 19 टी 20 मैचों में 124 रन और 15 विकेट उनके नाम हैं.

ये भी पढ़ें- ‘विराट कोहली फिनिशर नहीं…’, न्यूजीलैंड से जीत के बाद फिर बदले गौतम गंभीर के तेवर, दे डाला चौंका देने वाला बयान

Tagged:

hardik pandya Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Krunal Pandya