Hardik Pandya ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर तोड़ा युवराज सिंह का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hardik pandya breaks yuvraj singh record become first indian in t20 to get 4 wicket haul and 51 run

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार फॉर्म में दिखे. इस मुकाबले में न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी उन्होंने अलग ही छाप छोड़ी. साउथेंप्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 50 रनों से मिली शानदार जीत में हरफनमौला क्रिकेटर का जबरदस्त योगदान रहा.

उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहले 51 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद 33 रन देकर 4 अहम विकेट भी अपने नाम किए. इस लाजवाब प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने एक कीर्तिमान तो अपने नाम कर ही लिया है इसके साथ ही Hardik Pandya के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.

Hardik Pandya ने तोड़ा युवी का रिकॉर्ड

 Hardik Pandya breaks yuvraj singh record

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी का ध्यान खींचा. इसी के साथ इतिहास में एक मैच में 4 विकेट हॉल और 50 रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. टीम इंडिया के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी एक ही मैच में फिफ्टी और साथ ही 4 विकेट लेने का करिश्मा आज तक नहीं कर सका था. युवराज सिंह ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो पांड्या के इस रिकॉर्ड के थोड़ा करीब है.

भारत की ओर से ऐसा कारनामा करने वाले Hardik Pandya बने पहले ऑलराउंडर

Hardik Pandya 50 vs ENG in 1st T20

युवी ने एक मैच में तीन विकेट लिए और फिफ्टी जड़ी थी. लेकिन, इस मामले में अब हार्दिक ने दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में एक ही मैच में 4 विकेट लेने वाले और 50+ रन बनाने वाले सिर्फ तीन खिलाड़ी थे. ऐसा करने वाले ड्वेन ब्रावो पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 2009 में नाबाद 66 रन और 4 विकेट हासिल किए थे.

इसके बाद इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने वाले मोहम्मद हफीज थे. उन्होंने साल 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 71 रन बनाते हुए  4 विकेट लेने का रारनामा किया था. इसके अलावा शेन वॉटसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर 59 रन बनाए थे.

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ऐसा रहा Hardik Pandya का प्रदर्शन

Hardik Pandya

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हार्दिक ने बिना बल्ले से सामना संघर्ष किए अपने मु मुताबिक शॉट खेले और विकेट देने से पहले उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की आतिशी पारी खेली.

बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरने के बाद पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी के दौरान भी अपना दमखम दिखाया और लाइन-लेंथ में गेंद डालते हुए दिखे. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद तो इंग्लैंड बैकफुट पर आ गई और फिर अंग्रेजी टीम को मैच में वापसी का मौका नहीं मिला. हार्दिक ने डेविड मलान, लिविंगस्टोन ओपनर जेसन रॉय और सैम करन को आउट करते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की.

yuvraj singh hardik pandya ENG vs IND 1st T20