New Update
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच उनका नाम इस वजह से लोगों के बीच चर्चा में है क्योंकि रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन अचानक से श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपकर बीसीसीआई ने चौंका दिया है. अपने साथ हुए इन सब व्यवहार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चुप्पी तोड़ी है और बड़ा बोर्ड को इशारो ही इशारो में करारा जवाब दिया है.
हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा था. आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इस टूर्नामेंट में उपकप्तान के तौर पर मौका मिला था. उन्होंने चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा को निराश भी नहीं किया था. इस पूरे खिताबी जंग में वो गेंद और बल्ले से खुद को मुश्किल से मुश्किल वक्त में साबित करते रहे.
- दक्षिण अफ्रीका के साथ आखिर फाइनल मुकाबला कौन भूल सकता है जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर फेंकते हुए डेविड मिलर का विकेट निकलवाया था. इस विकेट के बाद ही भारत ने राहत की सांस ली थी और जीत पक्की हुई थी. उनका वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने में बड़ा हाथ था.
- लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम में उन्हें सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया गया है. जबकि कप्तानी सूर्या और उपकप्तान गिल को बनाया गया है.
मैं हर मामले में नंबर-1 बनना चाहता हूं
- रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट में अगले कप्तान को जो सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था वो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) था. लेकिन, गौतम गंभीर ने कोच की कमान संभालते ही सबको चौंका दिया. बीसीसीआई ने अचानक से श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी देकर सबसे बड़ा झटका दिया.
- इस पूरे मामले पर अभी तक खुलकर हार्दिक ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन हाल ही में उन्होंने स्पोर्ट्स नेक्स्ट से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे हर हाल में हर तरीके से नंबर-1 बनना है, मैं बनना भी चाहता हूं और मैं बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग हूं." हालांकि उन्होंने किस सवाल पर ये जवाब दिया इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
- लेकिन, उनके इस बयान से एक बात तो स्पष्ट होती है कि इतना कुछ होने के बावजूद वो टूटे नहीं हैं और अपने करियर में आ रहे संघर्षों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं.
तलाक की वजह से जिंदगी में आया नया तूफान
- बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जिंदगी में इन दिनों तूफान मचा हुआ है. हाल ही में उनका नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक भी हुई है. दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से अलग होने की खबरों को साझा किया था.
- 4 साल शादी के रिश्ते में रहने के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गई हैं. दोनों के अचानक इस तरह से अलग होने का कारण क्या है अभी तक इस पर किसी ने खुलकर कोई बयान नहीं दिया है.
क्यों हार्दिक के बयाज सूर्या को मिली कप्तानी, अगरकर ने दिया जवाब
- रिश्ते टूटने के बाद अचानक टीम इंडिया में उन्हें ना कप्तान और ना उपकप्तानी दी गई है, जिसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल थे. अब अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्हीं से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, "सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया क्योंकि वह सही कैंडिडेट में से एक हैं. वह बेस्ट टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. आप टीम में एक ऐसे कप्तान को देखते हैं जो सभी मैच में उपलब्ध रहे. हार्दिक पांड्या की फिटनेस उनके लिए लंबे समय से एक बड़ा चैलेंज रही है."
- चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के इस बयान से स्पष्ट है कि इंजरी की समस्या को देखते हुए ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. बीते लंबे समय से ये पांड्या के साथ बड़ी दिक्कत रही है. खासकर कई बार आईसीसी जैसे बड़े टूर्नामेंट में उन्हें चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है. यही कारण है कि उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा ऐलान, श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले जय शाह ने इन खिलाड़ियों को 8.5 करोड़ देने का किया फैसला