"हम तो शुरू में ही फंस गए", Hardik Pandya ने राजस्थान से हार के बाद जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
"हम तो शुरू में ही फंस गए", Hardik Pandya ने राजस्थान से हार के बाद जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जयपुर में हुई इस भिड़ंत में संजू सैमसन की टीम का दबदबा रहा। संदीप शर्मा की कातिलाना गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल की धुआंधार पारी मुंबई के लिए काल बनी।

लिहाजा, खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या काफी निराश दिखे और उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसको सुनने के बाद कहा जा रहा है कि वह इस हार का जिम्मेदार टीम के तीन धाकड़ खिलाड़ी को ठहरा रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस शिकस्त पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का क्या कहना है?

Hardik Pandya ने इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार 

  • दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला गंवा देने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से टीम मुसीबत में आ गई और वह 10-15 रन कम रहे।
  • हार्दिक पंड्या के इस बयान के बाद कयास लगाए जा सकते हैं कि उन्होंने रोहित शर्मा (6), सूर्यकुमार यादव (10) और ईशान किशन (0) पर हार ठीकरा फोड़ा है। क्योंकि यह तीनों बल्लेबाज मैच में फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने दावा किया,
  • “हमने शुरुआत में ही खुद को मुसीबत में डाल लिया था, लेकिन तिलक और नेहाल ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह शानदार था। हालांकि, हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसी कारण हम 10-15 रन कम रह गये। हमें गेंद को स्टंप्स के भीतर रखना था, हमने पावरप्ले की शुरुआत में काफी जगह दी।”

“हमें अपनी गतलियां स्वीकार करनी होगी”: Hardik Pandya

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम को अपनी गलतियों से सीखना होगा और उनको सुधारने की कोशिश करनी पड़ेगी। साथ उन्होंने बताया कि उन्हें खिलाड़ियों का समर्थन करना पसंद है। हार्दिक पंड्या ने कहा,
  • “यह मैदान पर हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था। हमने पार्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हमें अपनी गलतियों को सुधारने की जरूरत है न कि उसे दोहराने की।”
  • “व्यक्तिगत रूप से हमें अपनी खामियों को स्वीकार करना होगा और उन पर काम करना होगा। मैं चिप और चॉप में ज्यादा विश्वास नहीं करता, मुझे खिलाड़ियों का समर्थन करना पसंद है। हमारी योजनाओं पर कायम रहते हुए अच्छे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां