"ऐसी उम्मीद नहीं थी", दूसरे ODI में शर्मनाक हार के बाद फूटा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित-विराट बाहर, तो हार्दिक बने कप्तान, इन 5 युवाओं को मिला पहला मौका

29 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मैच में टॉस गंवाकर टीम इंडिया ने 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में 36.4 ओवर में 182 रन जड़ विंडीज़ टीम ने 6 विकेट से मुकाबले पर कब्ज़ा कर लिया। वहीं, ये मैच गंवा देने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफ़ी निराश नजर आए।

Hardik Pandya ने खराब बल्लेबाज़ी को लेकर दिया बयान

Hardik Pandya

दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को खराब बल्लेबाज़ी के चलते छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ईशान किशन के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या काफ़ी निराश नजर आए और उन्होंने (Hardik Pandya) पोस्ट मैच सेरेमनी में टीम की बल्लेबाज़ी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

"हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें उम्मीद थी। पहली पारी की तुलना में विकेट काफी बेहतर हो गया। निराशा हुई, लेकिन और भी बहुत कुछ सीखने को मिला। जिस तरह से सलामी बल्लेबाजों और ईशान किशन ने बल्लेबाजी की वो भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। शार्दुल ठाकुर ने हमारी उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन होप ने धमाकेदार प्रदर्शन धैर्य बनाए रखा और जीत हासिल की।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Hardik Pandya ने अपने आपको बताया कछुआ

Hardik Pandya

बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उन्हें विश्व कप 2023 के लिए तैयार होने के लिए और अधिक ओवर फेंकने होंगे। उन्होंने कहा, 

"विश्व कप के लिए तैयार होने के लिए मुझे अधिक ओवर फेंकने होंगे। "इस समय मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं।" उम्मीद है कि वर्ल्ड कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा। अब हमारा परीक्षण किया जाएगा क्योंकि श्रृंखला 1-1 से बराबर है। इसलिए अगला गेम दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी रोमांचक होगा।"

गौरतलब है कि इस मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके चलते हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखाई दिए। हालांकि, उनकी अगुवाई में टीम को छह  विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी इस मैच का हिस्सा नहीं थे। इन दोनों बल्लेबाज़ों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी क्रम काफ़ी कमज़ोर नज़र आया। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya WI vs IND 2023