रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन हार्दिक ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन Hardik Pandya ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार

Hardik Pandya: पांच बार की आईपीएल 2024 चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस पिछले चार साल में सिर्फ 1 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई प्लेऑफ तक पहुंची थी. लेकिन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऐसा भी नहीं हो सका.

2023 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी अगले सीजन यानी 2024 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. क्योंकि इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों को मौके नहीं मिले, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2023 में शानदार रहा था.

उन्हीं खिलाड़ियों में से एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसका प्रदर्शन पिछले सीजन में शानदार रहा था, लेकिन इस बार हार्दिक की कप्तानी वाली टीम में उन्हें मौका तक नहीं मिला है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Hardik Pandya ने स्टार खिलाड़ी को एक भी मौका नहीं दिया

  • मालूम हो कि आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल जैसे कई खिलाड़ियों को मौका मिला.
  • इस साल भी इन खिलाड़ियों को मौका मिला. लेकिन पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला.
  • आपको बता दें कि पिछले साल अर्जुन ने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए उम्मीद थी कि मौजूदा सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कि कप्तानी वाली टीम उन्हे मौका जरूर मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

पिछले सीजन में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन

  • अब तक मुंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं. लेकिन अभी तक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम में अर्जुन तेंदुलकर को एक भी मौका नहीं मिला है.
  • हालाकि यह कहना मुश्किल है कि अर्जुन को मौका क्यों नहीं मिला. इसके पीछे टीम कोमिबिनेशन है या कोई और वजह.
  • लेकिन मौजूदा सीजन में अर्जुन हार्दिक की टीम में कम से कम एक मैच खेलने के हकदार है. क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले थे. एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा

अर्जुन तेंदुलकर का IPL करियर

  • आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने 4 मैचों में 30 की औसत और 9 की इकोनॉमी से कुल 3 विकेट लिए थे.
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 1 विकेट लेना था. मालूम हो कि मुंबई इंडियंस का अगला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.
  • ज्यादा संभावना है कि अर्जुन को यहां भी मौका नहीं मिलेगा है. यही वजह है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्जुन मौजूदा सीजन के बाद मुंबई छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें :  केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

hardik pandya Arjun Tendulkar IPL 2024