New Update
Hardik Pandya: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. मेन इन ब्लू के लिए हार्दिक ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार गेंदबाज़ी की थी. दोनों ही विभागो में पंड्या ने भारत के लिए अहम योगदान निभाया, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने बारबाडोस में फाइनल जीतकर विश्व विजेता के खिताब को अपने नाम किया. अब पंड्या ने आईसीसी रैंकिंग्स में भी अपना जलवा बिखेरा है. वे श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए नंबर 1 पर काबिज़ हुए हैं.
आईसीसी रैंकिग्स में Hardik Pandya का जलवा
- 3 जुलाई 2024 को आईसीसी ने अपनी रैंकिग्स जारी की है, जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)नंबर 1 पर काबिज़ हो गए. उन्होंने विश्व कप 2024 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टी-20 रैंकिंग्स में नंबर 1 ऑलराउंडर का खिताब हासिल कर लिया.
- आईसीसी ऑलराउंडर रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या 222 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर विराजमान हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को पछाड़ते हुए अपना झंडा गाड़ा है.
HARDIK PANDYA - NUMBER 1 ALL ROUNDER IN T20I RANKING. 🥶
The Hero of India....!!!! pic.twitter.com/qwyd0Ty4Xa
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2024
ऐसा है टॉप 5 का हाल
- नंबर 2 पर श्रीलंका के ऑलराउंड वानिंसदु हसरंगा का नाम है. उनके पास भी 222 अंक हैं. इसके अलावा नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस हैं, जो 211 अंक के साथ नंबर 2 पर विराजमान है.
- 210 रेटिंग के साथ ज़िम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रज़ा है. वे भी लगातार जिम्बाब्वे के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं.
- पांचवे स्थान पर बांग्लादेश के वरिष्ठ खिलाड़ी शाकिब अल हसन 206 रेंटिंग्स साथ बने हुए हैं. हसन के लिए टी-20 विश्व कप 2024 खासा कमाल का नहीं रहा था.
हार्दिक पंड्या का धमाकेदार प्रदर्शन
- टी-20 विश्व कप 2024 में पंड्या ने भारत के लिए एक फीनिशर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 27 रनों का नाबाद योगदान दिया था. उन्होंने 8 मैच की 6 पारियों में 48 की औसत के साथ 144 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं गेंदबाज़ी में भी पंड्या ने 11 बल्लेबाज़ों को शिकार बनाया था. उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत पंड्या टी-2- प्रारूप की आईसीसी रैंकिग्स में नंबर 1 का ताज पहन लिया.
ये भी पढ़ें; ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका