फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच हार्दिक पंड्या की हुई वापसी, खुद किया ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच Hardik Pandya की हुई वापसी, खुद किया ऐलान

Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए बढ़त के लिहजे से अहम है. एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला कर रही है.

दूसरी ओर, पूरी भारतीय टीम और फैंस को खुशखबरी मिली है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर वापसी करते दिखाई दिए हैं. उन्हें मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है, जो टीम इंडिया समेत कई फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी बल्लेबाजी का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

Hardik Pandya ने बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया

 Hardik Pandya , ipl 2024, IND vs ENG

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले साल वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी. उसके बाद से मैदान पर नजर नहीं आए हैं. अब वह इससे उबर रहे हैं और मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. हार्दिक की वापसी का अंदाजा उनके हालिया वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि हार्दिक ने मैदान पर वापसी का अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है.

यहां वीडियो देखें

स्टार ऑलराउंडर ने अलग-अलग शॉट खेले

publive-image Hardik Pandya

वीडियो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बीच पिच पर बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस वीडियो में हार्दिक मैदान पर अपने अलग-अलग शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले, जिसमें उनके ड्राइव और पुल भी देखे जा सकते हैं. आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर का लक्ष्य अब अगले महीने से शुरू होने वाला आईपीएल है.

आईपीएल के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी भारतीय टीम की योजना का अहम हिस्सा हैं. मालूम हो कि वह इस टूर्नामेंट में उप-कप्तान के तौर पर सेवाएं देते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में की है.

Hardik Pandya होंगे उपकप्तान

गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी साफ कर दिया था कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही उतरेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपकप्तान होंगे. यानी ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी पुरानी भूमिका में ही टीम इंडिया के लिए योगदान देते नजर आएंगे. इसके अलावा पता चला है कि हार्दिक आईपीएल के आगामी सीजन में अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में खेलते नजर आएंगे, इस दौरान वह कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं रोहित शर्मा भी उनकी कप्तानी में खेलते नजर आएंगे .

ये भी पढ़ें : VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान को करवाया RUN-OUT, तो गुस्से में रोहित शर्मा ने फेंकी टोपी, दी गंदी-गंदी गालियां

hardik pandya Ind vs Eng IPL 2024