PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली में खेला गया. इस मुकाबले में अंतिम गेंद तक रोमांच देखने को मिला पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना सकी.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की ने यह मुकाबला 19.5 ओवर में 8 विकेट जीत लिया. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच जीताऊ पारी खेली. लेकिन इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खुश नजर नहीं आए और उन्होंने मैच के बाद खिलाड़ियों को जमकर नसीहत दी.
Hardik Pandya ने जीत के बाद भी फूटा गुस्सा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 शानदार आगाज किया. यह टीम धीरे-धीरे अपने दूसरे खिताब की ओर बढ़ रही है. गुरूवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से धूल चटा दी. लेकिन 153 रनों के स्कोर को बनाने के लिए अतिंम ओवर तक जाना पड़ा. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,
''हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखना होगा. इस मैच को इतना नजदीक नहीं जाना चाहिए था. हम बीच के ओवरों में और रिस्क ले सकते हैं. विकेट अच्छा था और हार्ड था, नई गेंद पर बल्लेबाज़ी करना आसान था, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी. अगर हम यह मैच हार जाते तो हमारे लिए आगे कठिन होता. इसलिए हम मैच के बाद इस पर बात करेंगे. मैं मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने का फ़ैन नहीं हूं.''
शुभमन गिल और मोहित कुमार रहे GT की जीत के हीरों
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरूआत मिली है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अच्छी शुरूआत दिलाई. जब विकेट गिर रहे थे तो गिल चट्टा की तरह खड़े रहे और अपनी टीम को जीताकर ही पवेलिन की ओर लौटे. हालांकि गिल 67 रनों पर आउट हो गए.
लेकिन तब तक गुजरात की जीत पक्की हो चुकी थी. वहीं आईपीएल में गुजरात के लिए पहला मैच खेल रहे मोहित कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन ही दिए और 2 विकेट अपने नाम की. जिसकी वजह से मोहित को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
यह भी पढ़े: VIDEO: राशिद की फिरकी पर सैम करन ने चलाया ‘हेलिकॉप्टर’, गगनचुंबी छक्का देखकर ‘खान साहब’ के भी उड़ गए होश