श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. इस सीरीज का पहले मुकाबला मंगवार को वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. जहां टीम इंडिया 162 रनों स्कोर डिफेंड करते हुए मेहमान टीम को करीबी मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया.
इस मैच में कई खूबसूरत पल भी देखने को मिले तो कुछ ऐसा लम्हें भी कैमरे में कैद हो गए जहां तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को कप्तान साहब के डांट का सामना करना पड़ा. हालांकि पांड्या की आक्रामक बाड़ी लैंग्वेज को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं.
Hardik Pandya ने हर्षल पटेल पर निकाला गुस्सा
कप्तान हर मैच की अहम कड़ी होता है. जो समय-समय पर मैदान पर खिलाड़िय़ों गाइड करता हुआ नजर आता है. लेकिन कई खिलाड़ी कप्तान के गुस्से का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा श्रीलंका के खिलाफ देखेने को मिला.
जहां हार्दिक ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के अनुसार ही फिल्डिंग लगाई. लेकिन जब श्रीलंकाई टीम को 8 गेंदों में मैच जीतने के लिए 15 रन चाहिए तो हर्षल के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर करूणारत्ने छक्का जड़ दिया. जिसके बाद कप्तान पांड्या गुस्से में आग बबूला हो गए और लाइव मैच में हर्षल पर बरस पड़े.
जिसमें उनके हाथों के इशारों से समझा जा सकता है कि वह कहना चा रहे कि भाई जब आपने सारी फिल्डिंग ऑफ साइड पर ले रखी है तो लेग साइड में बॉलिंग करते हुए क्यों छक्का खा रहे हो. हांर्दिक का यह गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/MohdFai45667990/status/1610321756836990976
हर्षल पटेल ने की खराब गेंदबाजी
इस मुकाबले में अनुभवी गेंदबाज के रूप में हर कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने प्लेइंग-11 में हर्षल पटेल (Harshal Patel) को शामिल किया. लेकिन वह इस मुकाबले कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाए और चहल के बाद दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.
पटेल ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में साधारण गेंदबाजी करते हुए 10.20 की महंगी इकॉनमी से 41 रन लुटाए. जबकि 2 विकेट लेने में सफर रहे. हालांकि हर्षल पटेल को अंतिम ओवरों में उन्हें काफी किफायती बॉलिंग करने के लिए जाने जाता हैं पर वह ऐसा करने में सक्षम नहीं दिखे.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत को देहरादून से किया जाएगा एयरलिफ्ट, इस गंभीर चोट के लिए BCCI ने लिया बड़ा फैसला