कप्तानी के गुरूर में सीनियर खिलाड़ियों की रिस्पेक्ट भूल गए हैं हार्दिक, LIVE मैच में विराट पर भड़कते आए नजर

Published - 20 May 2022, 12:43 PM

IPL 2022,

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन में कमाल की कप्तानी की है. हर कोई उनकी कप्तानी करने के अंदाज का दीवाना हो गया है. गुजराट टाइटंस को इस सीजन का आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीमों में पहली पसंद माना जा रहा है. लेकिन, हार्दिक पांड्या ने अपने रवैये से फैंस का दिल तोड़ दिया है. वह जब से गुजरात के कप्तान बने हैं. उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों का आदर करना छोड़ दिया है. ऐसा फैंस का मानना है. आईपीएल के 67वें मुकाबले में हार्दिक छोटी सी बात पर कोहली पर भड़क गए.

Hardik Pandya इस बात पर विराट से हुए नाराज

https://twitter.com/Biscuit8Chai/status/1527352201659961344

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी के मामले में विराट कोहली को अपना गुरू मानते हैं और वह उनसे कप्तानी के गुण सीखना चाहते हैं. क्योंकि, विराट कोहली की गिनती सफल कप्तानों में होती है. वहीं आईपीएल के 67वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या और विराट कोहली आमने-सामने थे. इस मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच नाराजगी देखने मिली. दरअसल, हुआ कुछ यूं था.

गुजरात और बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में आरसीबी की पारी के दौरान विराट कोहली और मैक्सवेल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने गेंदबाज के रूप में खुद कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद थे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉल डालने के बाद दौड़ पड़े. वह गेंद फेंकने ही वाले थे कि मैक्सवेल ने गेंदबाज को रुकने के संकेत भी दिए पर वह नहीं रूके.

तभी नॉन स्ट्राकिंग एंड पर खड़े विराट कोहली भी बीच में आ गए. विराट कोहली ने हाथ देकर हार्दिक को रुकने के लिए कहा. हार्दिक अपना रनअप रोकने के बाद बुरी तरह विराट कोहली पर झल्ला गए. हार्दिक उस वक्त काफी गुस्से में भी नजर आए थे. इससे पहले वह अपने सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भड़क चुके हैं. जिसके बाद फैंस ने उन्हें सबक सिखाते हुए उनको हद में रहने के लिए कहा.

शमी पर भी भड़ास निकाल चुके हैं Hardik Pandya

IPL 2022
IPL 2022: Hardik Pandya

आईपीएल के 21वें मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या का गुस्सैल अवतार देखने को मिला था. हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी पर आग बबूला हो गए थे. बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर में राहुल त्रिपाठी को बॉल की थी. जिसमें उन्होने थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेला था. उनका यह शॉट कुछ देर हवा में रहा था.

फिल्डर के रूप में तैनात मोहम्मद शमी इस कैच को नहीं पकड़ सके. क्योंकि गेंद उनसे काफी पहले गिर गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने कैच पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया. जिसके बाद हार्दिक पांड्या को मोहम्मद शमी पर चिल्लाते हुए देखा गया था. उन्होंने लाइव मैच के दौरान मोहम्मद शमी की बेज्जती कर दी थी. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खूब खरी खोटी सुनाई थी.

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya Hardik Pandya Latest news GT vs RCB 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर