Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच गई है. टीम इंडिया ने विश्व कप में खेले अपने सभी 7 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया के इस हसीन सफर में सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है. भारत को अब लीग स्टेज में 2 मैच खेलने हैं और उसके बाद सेमीफाइनल खेलना है. टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप में अगर कुछ बुरा रहा है तो वो है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी है. अब सवाल ये है कि वे कब प्लेइंग XI में लौटेंगे.
प्लेइंग XI में कब लौटेंगे Hardik Pandya?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश के खिलाफ इंजरी हुई थी. उनके बाएं टखने का मांस फट गया था जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाना पड़ा. वे लगभग 15 दिन से क्रिकेट से दूर हैं. उनकी फिटनेस से संबंधित कोई भी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है जो ये स्पष्ट कर सके कि आखिर वे किस मैच से प्लेइंग XI में वापसी करेंगे. इसलिए हार्दिक के वापसी फिलहाल संदेह के घेरे में है.
इन 3 खिलाड़ियों को भी मौका नहीं
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभव है कि फिट हो जाएं तो सेमीफाइनल या फिर फाइनल की प्लेइंग XI में जगह बना लें लेकिन ईशान किशन, आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर को शायद ही आगे के मैचों की प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका मिले. कप्तान रोहित शर्मा भारत की विनिंग प्लेइंग XI के साथ आने वाले मैचों में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे. बता दें कि इस विश्व कप में आर अश्विन ने 1, ईशान किशन ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 मैच खेले हैं.
किस पर लटक रही है तलवार ?
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फिट नहीं है इस वजह से फिलहाल जो प्लेइंग XI है वो ही आगे के मैचों में भी दिखेगी लेकिन अगर वो एक सप्ताह के अंदर फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो फिर प्लेइंग XI से बाहर कौन होगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा निश्चित रुप से चाहेंगे कि हार्दिक जैसा खिलाड़ी प्लेइंग XI में हो. इसका जवाब है सूर्यकुमार यादव. अगर हार्दिक एक सप्ताह के अंदर फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो फिर वे प्लेइंग XI में सूर्या को ही रिप्लेस करेंगे.