IND vs ENG: धर्मशाला के मैदान पर न्यूजीलैंड को हराने के बाद वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की अगली चुनौती अंग्रेजी टीम से है. भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को ये मैच खेला जाना है. ये टीम इंडिया का छठा मुकाबला होगा. अब तक भारत ने अपने सभी मैच में विरोधियों की कड़ी टक्कर देते हुए लाजवाब जीत हासिल की है. लेकिन अब रोहित शर्मा एंड कंपनी के इस विजयरथ पर रोक लग सकती है. इसकी बड़ी वजह खिलाड़ियों की इंजरी है. इस मैच से पहले टीम को 2 बड़े झटके लग चुके हैं.
IND vs ENG मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या!
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय बना हुआ है. मालूम हो कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनका बायां पैर फील्डिंग के दौरान मुड़ गया था. जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भी जाना पड़ा था. इंजरी के चलते वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनकी वापसी की संभावना है.
लेकिन अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है. इस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि वो इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐस होता है तो टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक टीम में संतुलन लाते हैं. उनकी उपलब्धता से टीम प्रबंधन सही ढंग से निर्णय ले सकेगा कि एक अतिरिक्त स्पिनर या एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खेला जाए या नहीं. लेकिन अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं होंगे तो टीम को दिक्कत हो सकती है.
रीस टॉप्ली भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से हुए बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) मैच से पहले टीम इंडिया ही नहीं इंग्लैंड को भी चोट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गये थे. फॉलो थ्रू में फील्डिंग के दौरान उन्हें उंगली में चोट का सामना करना पड़ा था. इस दौरान वो मैदान छोड़कर ड्रेसिंग में पहुंचे थे. इसके बाद मैदान पर वापसी भी की थी. लेकिन मैच के बाद मैनेजमेंट ने उनके वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने की ऑफिशियल अपडेट दी. इस टूर्नामेंट में उनकी जगह ब्रेडन कार्से को स्क्वॉड में शआमिल किया गया है.
विश्व कप 2023 के लिए IND vs ENG की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन, सूर्य कुमार . यादव.
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.