New Update
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का हाथ थामा था और टीम की कप्तानी की थी. 17 वें सीजन में पांड्या बतौर कप्तान और खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब जो खबर आ रही है वो हार्दिक की निजी जिंदगी के जुड़ी है और उनकी परेशानी को कई गुणा बढ़ाने वाली है.
Hardik Pandya की निजी जिंदगी में तूफान
- रेडिट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच (Nataša Stanković) के बीच लंबे समय से सबकुछ ठीक नहीं है.
- दोनों के बीच अलगाव की खबर को हवा तब मिली जब नताशा ने अपने इंस्टा अकाउंट में अपने सरनेम से पांड्या नाम हटा दिया. इसके अलावा बेटे अगस्तया की कुछ तस्वीरों को छोड़कर नताशा ने हार्दिक के साथ की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं.
- ये दोनों एक दूसरे की किसी पोस्ट पर कोई कमेंट भी नहीं करते हैं. 4 मार्च को नताशा का जन्मदिन था. इस मौके पर भी हार्दिक की तरफ कोई बधाई नहीं दी गई थी.
- आईपीएल के दौरान किसी भी मैच नताशा हार्दिक को चीयर करने नहीं पहुँची थी. हार्दिक नताशा लंबे समय से एक साथ नहीं दिखे हैं. इन्हीं वजहों से इन दोनों के अलग होने की खबर आ रही है.
कब की थी शादी?
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टैनकोविच (Nataša Stanković) ने कुछ समय डेट करने के बाद 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. शादी के पहले ही नताशा गर्भवती हो गई थी.
- हार्दिक और नताशा ने इसके बाद 14 फरवरी 2023 को क्रिश्चियन रीति रिवाज से और 16 फरवरी 2023 को हिंदु रीति रिवाज से उदयपुर में शादी की थी.
ये भी पढ़ें- RCB छोड़ रहे हैं विराट कोहली? अब इस फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे IPL 2025, दिग्गज ने खुलासा कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
शादी ने बनाया जिम्मेदार
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नताशा (Nataša Stanković) से शादी के बाद ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं. इसका असर उनकी जिंदगी और प्रदर्शन पर दिखता है.
- हार्दिक का नाम पिछले 5 साल में किसी महिला से नहीं जुड़ा है. वे अनावश्यक बयानबाजी से बचे हैं. बतौर क्रिकेटर भी उनकी काफी ग्रोथ हुई है. गुजरात टाइटंस के कप्तान के रुप में उन्होंने टीम को खिताब दिलाया.
- वे भारत के उपकप्तान भी बन चुके हैं और भविष्य में उन्हें टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी देखा जाता है. शादी के बाद हार्दिक के लिए सबकुछ अच्छा ही हुआ है लेकिन शादी में आखिर क्यों दरार पड़ी है.
- ये खबर वाकई में सच है या फिर अफवाह है. इस पर पांड्या या नताशा किसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.