बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए फिर से टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक-भुवनेश्वर की 6 साल बाद वापसी, शमी-ईशान की भी एंट्री
Published - 29 Nov 2024, 07:09 AM

बॉर्डर-गावस्कर के लिए Team India का ऐलान!
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं थे. उनकी टीम में वापसी हो चुकी है. वहीं शुभमन गिल की अंगूठे में फैक्चर हो गया था. जिसके बाद वह पहले टेस्ट से बाहर गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने थो गिल एडिलेड में खेला जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. उनके टीम में शामिल होने के बाद भारत के मध्य क्रम को काफी मजबूती मिलेगी. क्योंकि, गिल ने भारत के लिए इस क्रम में अहम भूमिका निभाई है.
शमी और ईशान को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. फैंस उनकी वापसी को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शमी की वापसी हो चुकी है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. रणजी ट्रॉफी में अच्छी लय में दिखे. वहीं अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.
इस दौरान उन्होंने पंजाब के खिलाफ 1 और हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट लिए. उनकी उस परफॉर्मेंस के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि अजीत अगरकर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लि टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा बाए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है.
क्या हार्दिक-भुवनेश्वर की 6 साल बाद वापसी संभव ?
मोहम्मद शमी की वापसी संभव है. क्योंकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट के बाद टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदार पेश कर दी है. वहीं दूसरी तरह लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
क्योंकि, बोर्ड पर आरोप लग रहे हैं कि क्या सारे नियम कायदे कानून ईशान, श्रेयस अय्यर और शमी पर ही लागू होते हैं. क्या हार्दिक पांड्या पर जोर नहीं देना चाहिए.
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से दूरी बना रखी है. वहीं भुनेश्वर कुमार ने FC में अच्छी गेंदबाजी की. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को लंबे समय के बाद बॉर्डर गावस्कर में वापसी हो सकती है, अगर दोबारा टीम के स्क्वाड में परिवर्तन देखने को मिलता है तो.
Tagged:
Mmohammed Shami Rohit Sharma Mohammed Shami Injury border gavaskar trohpy ind vs aus