VIDEO: हार्दिक पांड्या के हंसने से स्टॉइनिस को लगी मिर्ची, गुस्से में आगबबूला होकर गेंद से करने लगे हमला

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Hardik Pandya के हंसने से स्टॉइनिस को लगी मिर्ची, आगबबूला होकर गेंद से करने लगे हमला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 188 रनों पर ही ढेर हो गई।

जिसके जवाब में टीम इंडिया ने एक खराब शुरुआत के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बूते 5 विकेटों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के साथ ही खिलाड़ियों के बीच भी गहमा-गहमी के मौके देखने को मिले, जिसमें से एक खुद कप्तान हार्दिक पंड्या और मार्कस स्टॉइनिस का है।

Hardik Pandya और स्टोइनिस के बीच हुई गर्मा-गर्मी

No description available.

भारतीय टीम को मुकाबले को जीसने के लिए निर्धारित 50 ओवरो में 189 रनों की दरकार थी। हालांकि, भारत की खराब शुरूआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में वापसी कर ली। मुकाबले के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मार्कस स्टोइनिस के बीच लड़ाई झगड़ा देखने को मिला। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ने वाली थी की थर्ड अंपायर तक को इस में हस्तक्षेप करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर इसी लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 18वां ओवर चल रहा था। स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाज कर रहे थे। तभी स्टोइनिस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिसे हार्दिक ने एक दम सामने की तरफ खेला जो गेंद खेल रहे तेज गेंदबाज के हाथो में गई। इसके बाद स्टोइनिस ने हार्दिक (Hardik Pandya) पर हावी होने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने उनकी बात को इग्नोंर कर दिया।

लेकिन, इस में मजा तब आया जब थर्ड अंपायर ने उस गेंद दोबारा चेक किया और वह गेंद नो-बॉल निकली। इसके बाद हार्दिक के चेहरे पर एक दम से खुशी आ गई। हार्दिक का रिएक्शन इस दौरान देखते ही बन रहा था। हालांकि, इसके बाद दोनों ही खिलाड़ी नोर्मल हो गए थे। लेकिन, स्टोइनिस की इस हरकत ने क्रिकेट को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1636725899918966784?s=20&fbclid=IwAR2FAnIJHFM3OuoQJltjxH4euPSAxjRjfMjUcP5aNb-yxkBKB8Y6nN6ey1w

Hardik Pandya ने खेली जुझारू पारी

No description available.

कप्तान हार्दिक पांड्या एक ऐसे मौके पर बल्लेबाजी करने के लिए मौदान पर उतरे थे जब टीम के लगातार विकेट पर विकेट गिर रहे थे। पांड्या 39 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मैदान पर आए थे। तब टीम इंडिया बहुत ज्यादा संघर्ष कर रही थी। तभी बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल आर पांड्या (Hardik Pandya) के बीच 44 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हालांकि टीम को 5वां झटका 83 रनों के स्कोर पर लगा। 25 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने।

यह भी पढ़े: केएल राहुल का कटेगा पत्ता, गिल के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, खुद हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले किया साफ

team india hardik pandya ind vs aus marcus stonis