GT VS LSG: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था। दरअसल गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या टॉस के लिए पहुंचे। लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाई आमने-सामने हैं। एलएसजी के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रुणाल को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पांड्या अपने भाई के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक ने कमेंटेटर की गलती को सुधारा
दरअसल, लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले तो लगा कि हार्दिक टॉस जीत गए, क्रुणाल उनसे हाथ मिलाने भी गए, लेकिन हार्दिक ने कमेंटेटर की गलती को सुधारते हुए बताया कि टॉस उनके बड़े भाई ने जीता है. हार्दिक पांड्या अपने भाई को देखकर काफी खुश नजर आए। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बेहद भावुक और गर्व का दिन है, यहां तक कि उनके दिवंगत पिता को भी इस बात पर गर्व होगा कि उनके दोनों बेटे एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता हैं। हार्दिक के कैसे अपने भाई से छेड़खानी करते दिख रहे हैं और क्रुणाल से मजे ले रहे हैं। पांड्या ब्रदर्स को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हैं।
वायरल वीडियो यहां देखा जा सकता है
HARDIK PANDYA AND KRUNAL PANDYA pic.twitter.com/XN0CJK2MQZ
— inderjeet dude (@inderj1730) May 7, 2023
— inderjeet dude (@inderj1730) May 7, 2023
GT VS LSG : अंकतालिका में किस स्थान पर दोनों टीमें
इसके अलावा मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ के कप्तान बनाए गए क्रुणाल पांड्या के सामने लखनऊ को प्लेऑफ में ले जाने की चुनौती है. लखनऊ 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात टाइटंस 10 में से 7 मैच जीतकर पहले पायदान पर है।
GT VS LSG: ऐसी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (WK), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कर्ण शर्मा, क्रुणाल पांड्या (C), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान।
गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (WK), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी