Hardik Pandya को खरीद कर अहमदाबाद ने लिया है बड़ा रिस्क, पूर्व खिलाड़ी ने जताई चिंता

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ahmedabad IPL Team

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है.आगामी महीने में आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन होने वाला है. इसके लिए सभी फ्रैंचाइज़ियों की तैयारियां लगभग पूरी ही गई हैं. आपको बता दें कि, इस बार आईपीएल में दो नई अहमदाबाद और लखनऊ आधारित फ्रैंचाइज़ी भी खेलती हुई नज़र आएंगी. जिसके चलते वे मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा होंगी. इसी के साथ अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी ने अपने 3 प्लेयर्स ड्राफ्ट भी कर लिए हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), राशिद खान और शुभमान गिल को अहमदाबाद ने चुना है. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ने इस खिलाड़ी को टीम के लिए खतरे की आशंका जताई है.

आकाश चोपड़ा ने Hardik Pandya पर जताया रिस्क

hardik pandya

आपको बता दें कि, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल की नई फ्रैंचाइज़ी अहमदाबाद ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वहीं आकाश चोपड़ा ने इस फैसले पर रिस्क की आशंका जताई है. पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

" हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान हो सकते हैं. इस टीम ने बड़ा दांव खेला, आपने उनकी कप्तानी नहीं देखी, किसी ने भी उन्हें कैप्टन के तौर पर अभी तक नहीं देखा है. इसलिए आगामी सीजन में ये अलग तरह का गेम हो सकता है."

हार्दिक की फिटनेस है एक बड़ी परेशानी

hardik pandya

हार्दिक (Hardik Pandya) ने कुछ समय पहले अपनी पीठ में चोट लगने के कारण गेंदबाज़ी करना छोड़ दी थी. जिसकी वजह से वो फील्ड पर थोड़े कम कारगर साबित हुए. इसी के साथ उनकी पूर्व आईपीएल की फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया ने उनकी गेंदबाज़ी को काफी मिस किया है. हार्दिक (Hardik Pandya) एक अच्छे फिनिशर के साथ एक अच्छे बॉलिंग ऑप्शन भी हैं. लेकिन अपनी इंजरी की वजह से वह बहुत लंबे समय से गेंदबाज़ी करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा कि,

"जाहिर सी बात है वो उस इलाके से आते है, इस लिए उनका वहां से कनेक्शन हैं. आपको एक लोकल एम्बेस्डर मिल गया. अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है. अभी भी उनकी बॉलिंग करने को लेकर आशंका जताई जा रही है लेकिन वो वहां सिर्फ एक कप्तान के तौर पर भी मौजूद रह सकते हैं.'

अंत में आकाश ने की हार्दिक की सरहाना

Hardik Pandya

आकाश चोपड़ा ने अंत में कहा कि

"सिर्फ फिटनेस ही उनकी परेशानी है, नहीं तो वो एक शानदार प्लेयर्स, मैं कहूंगा कि वो नंबर 4 पोजीशन के बल्लेबाज और 3 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उनकी तरह की क्वालिटी के बल्लेबाज पूरे हिंदुस्तान में नहीं हैं, और दुनिया में कुछ ही ऐसे हैं. वो इंडिया की धरोहर हैं. मैं एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि वो वर्ल्ड टी-20 में हमारी किस्मत बदल देंगे अगर वो ऐसे ही बैटिंग और बॉलिंग करते रहे, लेकिन फिटनस समस्या है."

अब देखने वाली बात ये है कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपकमिंग आईपीएल सीज़न में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देते हैं या नहीं. बहरहाल, उनका आईपीएल में बतौर कप्तान यह पहला सीज़न होगा. जिसे देखने के लिए दर्शक समेत पूरा भारत एक्ससाइटेड होगा. हार्दिक (Hardik Pandya) से उम्मीद है कि वे इस बार के आईपीएल में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करें , ताकि वे टीम इंडिया के लिए इस साल के T20 विश्वकप में एक एहम भूमिका निभाएं.

hardik pandya INDIAN PREMIER LEAGUE BCCI -IPL 2022 Ahemdabad IPL Team IPL Mega Auction 2022