अब हार्दिक पांड्या में आ गया है घमंड? कभी LIVE मैच में सीनियर को देते हैं गाली, तो कभी लगा देते हैं क्लास...

Published - 10 Jul 2022, 02:10 PM

HARDIK PANDYA

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। हार्दिक के नाम के साथ कई सारे विवाद जुड़े हैं। वहीं ऑन फील्ड उन्हें अपने सीनियर प्लेयर्स के साथ बदतमीजी भी करते हुए देखा गया है। आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी करने के बाद अब हार्दिक को 9 जुलाई को एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान अपने सीनियर खिलाड़ी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना गया था।

Hardik Pandya ने इस खिलाड़ी के लिए किया अपशब्द का प्रयोग

HARDIK PANDYA

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान हार्दिक पांड्या अंग्रेजी बल्लेबाजों को आठ रन लुटाने के बाद भड़के हुए नजर आए। ऐसे में हार्दिक पांड्या को किसी अन्य भारतीय खिलाड़ी को स्टंप माइक पर गाली देते हुए सुना गया। हार्दिक को देखकर लगा कि वे खुश नहीं है क्योंकि फील्डर उस जगह नहीं गया, जहां हार्दिक ने उसको जाने के लिए कहा था।

https://twitter.com/Hydrogen_45/status/1546053559875092485?t=2Bf3dDVzgc4zkLQgvR9Plg&s=07

हार्दिक को स्टंप माइक पर साफ-साफ चिल्लाते हुए सुना गया, 'मेरे समय पर मेरे को ही देख, मां**** ने गया वे क्या बोल रहा है!' हालांकि अब तक ये पता नहीं चला है कि हार्दिक ने किस खिलाड़ी के लिए इस अपशब्द का इस्तेमाल किया है। लेकिन कुछ फैंस का मानना ​​है कि उन्होंने ये बात रोहित शर्मा के लिए कही है तो कुछ को लगता है कि हार्दिक ने विराट के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया है।

Hardik Pandya ने IPL 2022 में शमी के साथ की थी बदसलूकी

HARDIK PANDYA

आईपीएल 2022 में सनाराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए एक मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर भड़कते हुए नजर आए थे। हुआ यूं कि 13वें ओवर में केन ने हार्दिक को लगातार 2 छक्के जड़े। शमी के पास थर्ड मैन पर राहुल त्रिपाठी को पकड़ने का मौका था।

अगर शमी आगे दौड़ते तो वह कैच पकड़ सकते थे। लेकिन उन्होंने बाउंस पर गेंद को इकट्ठा करने का फैसला किया। पांड्या अपना आपा खो बैठे। हालांकि, कैच बहुत मुश्किल नहीं लगा। इस पर हार्दिक अपना आपा खो चुके हैं और सीनियर पेसर पर चिल्लाते हुए नजर आए।

फैंस ने लगाई Hardik Pandya की क्लास

हार्दिक पांड्या को मैदान पर अपशब्दों का प्रयोग करता देख फैंस ने हार्दिक पांड्या की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई। फैंस ने कहा कि देश उनसे सीखता है। हार्दिक पांड्या को भी बर्दाश्त क्यों नहीं? तो वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि कहा अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं की आप सीनियर खिलाड़ी का अपमान करोगे। हार्दिक के इस व्यवहार ने फैंस के दिल को बहुत ठेस पहुंचाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी की हार्दिक (Hardik Pandya) का ऐसा रवैया फिर दोबारा देखने को नहीं मिलेगा।

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma hardik pandya bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर