"अब कप्तान की इज्जत नहीं रही", Hardik Pandya ने रोहित शर्मा को दी गाली, कोहली फैंस ने जमकर लिए मजे

author-image
Mohit Kumar
New Update
अब हार्दिक पांड्या में आ गया है घमंड? कभी LIVE मैच में सीनियर को देते हैं गाली, तो कभी लगा देते हैं क्लास...

ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच 9 जुलाई को खेले गए टी20 मुकाबले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पंड्या को रोहित को गाली देते हुए नहीं दिखाया गया है, लेकिन ऑडियो से संकेत मिलता है कि पांड्या अपने एक फील्ड प्लेसमेंट से खुश नहीं थे, जिससे झल्ला कर उन्होंने कथित रूप से रोहित शर्मा को गाली देते हुए प्लेयर को भी फटकार लगाई।

Hardik Pandya का गाली देते हुए वीडियो वायरल

Hardik Pandya Abuse in Live Match vs IRE

ऐसे कई उदाहरण हैं जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने ही खिलाड़ी को चिल्लाते और गाली देते हुए देखा गया है। आईपीएल 2022 के दौरान ठीक इसी प्रकार का एक वीडियो सामने आया था जहां हार्दिक मोहम्मद शमी को गाली देते नजर आए जिससे ट्विटर पर फैंस नाराज हो गए थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच का वीडियो इंग्लिश पारी के दौरान का है।

जब हार्दिक (Hardik Pandya) अपने स्पेल यक दूसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की शुरुआत करने से पहले हार्दिक किसी खिलाड़ी पर गुस्साते हुए कप्तान रोहित शर्मा के लिए अपशब्दो का प्रयोग करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस ने रोहित शर्मा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कई फैंस का मानना है कि अब टीम इंडिया के कप्तान की इज्जत नहीं रही।

यहां देखें रिएक्शन -

https://twitter.com/ReignOfVirat/status/1546071661304492032?s=20&t=K-fpFdxrAPEQQyzb4PPDNQ

https://twitter.com/primeKohli/status/1546075946356453376?s=20&t=mXNDk0vbHUM5Plxwtenb9A

ENG vs IND तीसरे T20 की प्लेइंग एलेवन से बाहर हुए Hardik Pandya

Hardik Pandya breaks yuvraj singh record

इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया आज यानि 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने वाली है। पहल 2 मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा पहले ही कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इस सीरीज की आखिरी भिड़ंत हो रही है। इस मैच के लिए रोहित शर्मा ने प्लेइंग एलेवन में 4 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

hardik pandya ENG vs IND ENG vs IND 2022 July Hardik Pandya Abuse Video