'6 महीने में मैं किस दौर से गुजरा कोई नहीं जानता...' टीम में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने बयां किया दर्द

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Hardik Pandya said no one knows exactly what i went through in the six months

Hardik Pandya: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की काफी लंबे वक्त बाद वापसी हुई है. इस मुकाबले को भले ही टीम इंडिया ने 7 विकेट से गंवा दिया. लेकिन, पांड्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने 12 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 258.33 का रहा. इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. टीम इंडिया में वापसी के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

'लंबे ब्रेक के बाद देश के लिए खेलना हमेशा खास रहा है'

 Hardik Pandya on comeback in team india

दरअसल BCCI की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में हार्दिक पांड्या ने 2021 टी-20 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में आखिरी बार देखे जाने के बाद भारत टी-20 टीम में कमबैक करने के बाद अपनी भावनाओं के बारे में बताया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"लंबे ब्रेक के बाद देश के लिए खेलना हमेशा खास रहा है. मैं नए सिरे से वापसी कर रहा हूं और वापस आने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं."

भारतीय टीम में वापसी से पहले आईपीएल 2022 में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने विरोधियों को न सिर्फ कप्तानी से बल्कि प्रदर्शन से भी नाको चने चबवा दिए थे. अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही आईपीएल 2022 की चमचमाती ट्रॉफी दिलाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की. उन्होंने खिताबी मुकाबले में 4 ओवर की स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे और बल्ले से 34 रन का योगदान दिया था.

'6 महीने में मैं किस दौर से गुजरा कोई नहीं जानता'

Hardik Pandya Latest Interview

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम से छुट्टी के दौरान अपनी दिनचर्या के बारे में खुलासा किया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मैंने जिस प्रक्रिया का पालन किया उस पर मुझे गर्व है. कोई नहीं जानता कि 6 महीने के दौरान मैं क्या कर रहा था. कोई नहीं जानता कि छह महीनों में मैं किस दौर से गुज़रा."

इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा,

"मैं सुबह 5 बजे उठता था और मैच की प्रैक्टिस करता था. फिर शाम 4 बजे मैं अभ्यास करता था. इसके बाद खुद को पर्याप्त आराम देने के लिए, मैं रात में 9:30 बजे तक सो जाता था. मैंने उस दौरान बहुत सारे बलिदान दिए थे. मैंने इस दौरान बहुत सारी मेहनत की, जिसका रिजल्ट मुझे आईपीएल में देखने को मिला."

hardik pandya Hardik Pandya Latest statement IND vs SA 1st T20 2022