NZ vs IND: T20 सीरीज के आगाज से पहले ही Hardik Panyda ने किया प्लेइंग-XI का खुलासा! इन खिलाड़ियों को देंगे मौका

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya - NZ vs IND

NZ vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के हर्फ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। 3 मैचों की शृंखला का आगाज 18 नवंबर से तय है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

ऐसे में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम पर सभी की नजरें टिकी हुई है। साथ ही प्लेइंग एलेवन को लेकर भी दिलचस्पी बरकरार है। इस बीच खुद कप्तान पांड्या ने सीरीज के पहले मैच को लेकर बड़ा बयान देते हुए संकेत दिए हैं कि वह किन 11 खिलाड़ियों को तवज्जों देने वाले हैं।

Hardik Pandya ने पहले T20 मैच की प्लेइंग-XI को लेकर दिया बयान

IND v AUS - 1ST T20I - Hardik Pandya - 'Green played some really good shots' | ESPNcricinfo.com

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद लगातार सीनियर खिलाड़ियों पर आलोचना की तलवार लटक रही है। फैंस के द्वारा बीसीसीआई पर लगातार टी20 फॉर्मेट में नए खिलाड़ियों को मौका देने की मांग भी की जा रही है।

ऐसे में अब न्यूज़ीलैंड दौरे पर बड़े नामों को आराम देकर युवा चहरों को मौका मिला है तो सभी के बीच टीम इंडिया के नए रूप को लेकर बेकरारी देखी जा रही है। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस वार्ता के जरिए बातचीत करते हुए संकेत दिए हैं कि वह इस ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने कहा,

"अगले टी20 वर्ल्ड कप में अभी दो साल बाकी हैं. हमारे पास नयी प्रतिभायें तलाशने के लिये समय है. काफी क्रिकेट खेली जायेगी और कई खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे. सीनियर खिलाड़ी यहां नहीं है लेकिन जिन्हें चुना गया है , वो भी तकरीबन दो सालों से खेल रहे हैं. उन्हें काफी मौके दिये गए और वो अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं"

यह भी पढ़ें -“जब तक MS Dhoni खेल रहे हैं कोई भी…”, CSK के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आने के बाद Pragyan Ojha ने दे दिया बड़ा बयान

"T20 वर्ल्ड कप का रोड मैप अभी से तय करना जल्दबाजी" - Hardik Pandya

Hardik Pandya's apt reply to Vaughan's 'India biggest underperformers' remark | Cricket - Hindustan Times

खबर है कि अगले टी20 विश्वकप के लिए हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पहली पसंद बने हुए हैं। उनकी अगुवाई में अब भारतीय टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप में नए दौर में जाती हुई नजर आ सकती है। जिसकी शुरुआत न्यूज़ीलैंड दौरे से ही तय मानी जा रही है। लेकिन हार्दिक का मानना है कि अभी अगले विश्वकप के बारे में किसी भी प्रकार की बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा,

"टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैन अभी से शुरू होता है लेकिन अभी बहुत जल्दबाजी भी है. हमारे पास काफी समय है और फिलहाल मैं ये चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड में खेलने का लुत्फ उठाएंगे. भविष्य के बारे में आगे बात होगी"

यह भी पढ़ें - भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 के लिए भारतीय टीम का दल 

Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज का शेड्यूल 

  1.  पहला टी-20 मैच- 18 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे  (स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन)
  2.  दूसरा टी-20 मैच- 20 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (बे ओवल, माउंट माउंगानुईक)
  3. तीसरा टी-20 मैच- 22 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (मैकलीन पार्क, नेपियर)

यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCCI इन 4 खिलाड़ियों को कर रहा है तैयार, अपने दम पर जिता सकते हैं ICC ट्रॉफी

team india hardik pandya NZ vs IND NZ vs IND 2022 NZ vs IND T20 Series