फिट होने के बाद भी Hardik Pandya की वापसी के रास्ते बंद, इस खिलाड़ी ने पक्की कर ली है टीम इंडिया में जगह!

Published - 08 Jan 2022, 10:25 AM

Hardik Pandya
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुश्किलें बढ़ती हा जा रही हैं. क्योंकि हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. भारतीय टीम में इनकी वापसी पर ब्रेक लग सकता है. क्योंकि सिलेक्टर्स को उनकी जगह दूसरा ऑलराउंडर मिल गया है. जी हां, टीम में उनकी जगह एक और शानदार ऑलराउंडर आ गया है, जो हमेशा के लिए उनकी जगह ले सकता है.

Hardik Pandya को ये खिलाड़ी दिखा सकता है बाहर का रास्ता

Shardul Thakur-Dean Elgar
Shardul Thakur-Dean Elgar

भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल किया गया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कमाल का रहा है. शार्दुल पहले सिर्फ गेंदबाजी के लिए टीम में लिए जाते थे. शार्दुल निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाते हैं और वो टीम में हार्दिक पांड्या की कमी भी बिल्कुल नहीं खलने दे रहे हैं.

शार्दुल को जिस तरह सेलेक्टर्स हर मैच में मौका दे रहे हैं उससे ये भी साफ नजर आ रहा है कि इस खिलाड़ी पर सभी का भरोसा भी है. इसके अलावा शार्दुल को टीम का जोड़ी ब्रेकर भी कहा जाता है. इसके पीछे कारण ये है कि ये खिलाड़ी गेंद से उस वक्त विकेट दिलाता है जब सभी नाकाम नजर आते हैं.

Hardik Pandya can take retirement from Test cricket

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक टीम में नजर नहीं आए है. अगर वो फिट होकर भी भारतीय टीम में वापसी करना चाहे तो उनको कड़ी चुनौतियाों का सामना करना पड़ेगा. भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जिसको वहां तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है. भारत ने तीन टेस्ट मैचो की की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. दूसरे टेस्ट में भी अफ्रीका की हालात पतली है.

शार्दुल ठाकुर ने अफ्रीका की सरजमीं पर बनाया ये रिकॉर्ड

Shardul Thakur-Ashwin

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अपनी चमक बिखेरी है. शार्दुल ठाकुर ने विदेशी की धरती पर घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को पस्त कर दिया. शार्दुल ठाकुर की धारदार बॉलिंग के सामने अफ्रीकन बल्लेबाज एक बाद एक ढे़र होते चले गये. शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम रन देकर 7 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मैच में 61 रन दिए.

शार्दुल से पहले रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 66 रन देकर 7 विकेट झटके थे. साथ ही उन्होंने विदेश में सबसे बढ़िया गेंदबाजी की करने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. कपिल ने एडिलेड में 1985 में 8 विकेट लेकर 106 रन दिए थे. वहीं, इरफान पठान ने 2005 में जिम्बाबे के खिलाफ 7 विकेट लेकर 59 रन दिए थे. शार्दुल ठाकुर विदेश में 61 रन देकर 7 विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Tagged:

team india hardik pandya IND VS SA Shardul Thakur
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर