हार्दिक पांड्या ने छोड़ा बटलर का आसान सा कैच, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 25 May 2022, 07:40 AM

IPL 2022

IPL 2022 का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात फाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं इस मैच में हार्दिक पांड्या ने राजस्थान की पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Hardik Pandya ने छोड़ा जोस बटलर का कैच

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गिनती बेहतरीन फील्डरों में होती है. क्योंकि मैदान पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग के मामले में हार्दिक पांड्या के सामने कोई खिलाड़ी नहीं टिकता. लेकिन, उन्होंने पहले क्वालीफायर में राजस्थान के खिलाफ जोस बटलर का आसान सा कैच छोड़ दिया.

यह घटना राजस्थान की पारी के 17वें ओवर में देखने को मिली. जब यश दयाल की गेंद पर जोस बटलर ने बाउंड्री लाइन की तरफ शॉट मारा, हार्दिक दौड़कर गेंद तक पहुंच भी गए, लेकिन अचानक वह फिसल गए और उनके हाथ से यह कैच छूट गया. वहीं जोस बटलर को मिस फील्ड के चलते 4 रन मिल गए. उस समय बटलर 43 रन बनाकर खेल रहे थे. बटलर ने 56 गेंद पर 89 रनों की शानदार पारी खेली. अगर पांड्या उनका पहले कैच पकड़ लेते तो वह इतने रन नहीं बना पाते.

इस सीजन का पहला क्वॉलीफायर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया था. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स टीमें आमने सामने थीं. मैच भले ही गुजरात की टीम ने जीत लिया हो. लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कैच छोड़ना काफी भारी पड़ गया. उन्होंने जैसे ही जोस बटलर का कैच छोड़ा, वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए और फैंस मजेदार मीम्स शेयर करते हुए खूब मजे लिए.

सोशल मीडिया पर आईं मीम्स की बाढ़

https://twitter.com/AkashUp97568462/status/1529137790125895680

https://twitter.com/Joydip30406345/status/1529123108887486464

https://twitter.com/sportstigerapp/status/1529124415950073857

https://twitter.com/Abhinav321G/status/1529122826443440128

https://twitter.com/AhlawatAvani/status/1529321213948207104

https://twitter.com/PramodS60918699/status/1443510210924974080?s=20&t=4L3JUyt52e6FX8P9-KfUFQ

Tagged:

IPL 2022 jos butller GT vs RR Latest News Hardik Pandya Latest news hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.