हार्दिक-गिल-हर्षित बाहर, न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, ये खिलाड़ी कप्तान
Published - 29 Oct 2025, 03:43 PM | Updated - 29 Oct 2025, 03:46 PM
Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच जनवरी 2026 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस वनडे सीरीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया के कुछ बड़े सितारे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। 16 सदस्यीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जो बड़े नाम है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
New Zealand के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच साल 2026 की शुरुआत में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारत की 16 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इसमें भारतीय टीम के लिए कुछ अहम खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी टीम के नवनियुक्त उप कप्तान श्रेयस अय्यर करते हुए दिखाई दे सकते हैं। श्रेयस अय्यर को हाल ही में भारत की वनडे टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग करते हुए वह चोटिल हो गए।
गिल, हर्षित, हार्दिक हो सकते हैं टीम से बाहर
भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की बात की जाए तो शुभमन गिल को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। क्योंकि गिल जब से भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।
इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी शायद ही इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई दें। क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी को उनके विकल्प के तौर पर तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह टीम में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
अब अगर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भारत की वनडे टीम की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा को खेलने का मौका गिल के स्थान पर मिल सकता है। वहीं टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान श्रेयस अय्यर,नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर,अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव,ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें : IPL 2026 : करोड़ों के ये 7 खिलाड़ी होंगे टीम से रिलीज, लीक हुई पूरी लिस्ट