IPL में 51.71 की औसत से रन बना रहा नया नवेला खिलाड़ी केएल राहुल को वर्ल्ड कप में करेगा रिप्लेस, पांड्या का है चहेता

Published - 30 Jun 2023, 06:17 AM

Hardik Favorite player replace kl rahul in world cup 2023

KL Rahul: वनडे विश्व 2023 नजदीक आता जा रहा है. इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है इसलिए टीम इंडिया पर अच्छा प्रदर्शन करने और जीतने का अतिरिक्त दबाव है. भारतीय टीम के साथ समस्या ये है कि कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी लंबे समय से इंजर्ड होकर फिल्ड से बाहर हैं. अगर ये खिलाड़ी विश्वकप तक फिट घोषित भी कर दिए जाते हैं तो इंजरी के बाद सीधे इन्हें विश्व कप टीम में लिया जाना चाहिए और अगर लिया जाता है तो क्या ये पहले की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे ये एक बड़ा सवाल है.

ऋषभ पंत की इंजरी के बाद टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज की समस्य से जूझ रही है. माना जा रहा है कि के एल राहुल (KL Rahul) को वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में खिलाया जाएगा और वे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. टीम इंडिया की इस योजना पर पूर्व स्पिनर और मशहूर अंग्रेजी कमेंटेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने महत्वपूर्ण बात कही है.

राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका

Sai sudarshan

लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने कहा है कि, 'के एल राहुल (KL Rahul) हाल के दिनों फॉर्म के लिए जूझते रहे हैं. इंजरी के बाद जब वे टीम में लौटेंगे और विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे इसमें संशय है. वे एनसीए में हैं और फिलहाल फिटनेस पर काम कर रहे हैं बल्लेबाजी पर नहीं. टीम इंडिया में आने से पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित करना चाहिए. विश्व कप में इसलिए के राहुल की जगह टीम इंडिया को मध्यक्रम में साई सुदर्शन को मौका देना चाहिए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था.'

इस वजह से राहुल का पलड़ा भारी

KL Rahul

साई सुदर्शन को विश्व कप में चुने जाने की वकालत करने के बावजूद लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने कहा, 'के एल राहुल (KL Rahul) को विश्व कप में साई सुदर्शन और किसी भी अन्य खिलाड़ी पर वरियता दिए जाने के दो कारण हैं. पहला, हाल के दिनों में वनडे फॉर्मेट में उन्होंने पांचवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की है. दूसरा, विकेटकीपर भी हैं. इन दो कारणों से वे अन्य खिलाड़ियों पर भारी पड़ते हैं.'

एनसीए में हैं के एल राहुल

KL Rahul

बता दें कि के एल राहुल IPL 2023 में बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. उनकी दाहिनी जांघ में परेशानी आ गई थी जिसके बाद उन्हें लंदन में ऑपरेशन कराना पड़ा. ऑपरेशन के बाद के राहुल अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी कब होगी इसके बारे में अबतक कोई स्पष्ट सूचना नहीं हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वे आयरलैंड दौरे तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैंस को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़ भारतीय हॉकी टीम का कोच बना ये दिग्गज

Tagged:

team india World Cup 2023 kl rahul hardik pandya ODI World Cup 2023 Sai Sudharsan Laxman Sivaramakrishnan