हार्दिक (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), संजू, तिलक, जसप्रीत.... साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम फिक्स, 15 खिलाड़ियों को मौका

Published - 12 Sep 2025, 05:45 PM | Updated - 12 Sep 2025, 05:51 PM

South Africa

South Africa: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया सामने आ चुकी है। इससे पहले टीम इंडिया एशिया कप 2025 के कार्यक्रम में व्यस्त है, जहां पर भारत समेत कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को प्रोटियाज दल के साथ वनडे सीरीज खेलनी है, जो कि भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी।

इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया था। जबकि इससे पिछली सीरीज भी भारत के नाम ही रही थी, जबकि इस बार नए कप्तान के अंडर भारत सीरीज की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतर सकता है।

हार्दिक कप्तान, शुभमन बन सकते हैं उप कप्तान

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। इस स्टार ऑलराउंडर ने साल 2023 में भारत के लिए तीन वनडे मैचों में कप्तानी संभाली है, जिसमें से दो में उन्हें जीत मिली है तो एक मुकाबला भारत ने पंड्या की कप्तानी में गंवाया है।

इसके अलावा पंड्या 2022-23 के चक्र में 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं। इस दौरान भारत ने 10 मैच जीते थे, तो 5 में उन्हें असफलता हाथ लगी थी। वहीं, एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। लेकिन संभावना है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के विरुद्ध उन्हें फिर एक बार यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

हार्दिक के अलावा शुभमन गिल को वनडे टीम में उप कप्तान बने रहने दिया जा सकता है, क्योंकि गिल को भारत के अगले वनडे कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई उन्हें इतनी जल्दी तीनों प्रारूपों की कप्तानी इतनी कम उम्र में सौंपने के मूड में नहीं है। इसके चलते उन्हें वनडे टीम की कप्तानी करने के लिए छह से एक साल का इंतजार करना पड़ सकता है।

संजू-तिलक को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ा था। लेकिन, इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था, और अभी तक वह अपनी वापसी की राह देख रहे हैं।

मगर जिस टीम के खिलाफ संजू को बाहर किया था, उसी टीम के खिलाफ उन्हें वापसी का मौका चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर दे सकते हैं। संजू के अलावा टी20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को वनडे टीम में स्थायी तौर पर शामिल किया जा सकता है।

तिलक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन टी20 प्रारूप में बखूबी दिखाया है, लेकिन वनडे में उन्हें सिर्फ 4 वनडे मैचों में मौका देने के बाद ही बाहर कर दिया गया। हालांकि, उम्मीद है कि तिलक को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वाली वनडे सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, तिलक ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में इसी टीम के खिलाफ खेला था।

रोहित-विराट को मौका नहीं, तो नए उपकप्तान का ऐलान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए यहाँ देखें 16 खिलाड़ियों की लिस्ट

South Africa के खिलाफ बुमराह हो सकते हैं शामिल

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। यह मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला था, जिसके बाद बुमराह चोटिल हो गए थे, और उन्हें इसके चलके लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर भी रहना पड़ा था।

हालांकि, दिसंबर-जनवरी 2024-25 में बुमराह ने एक बार फिर वापसी की, लेकिन बीजीटी 2024-25 सीरीज में वह एक बार फिर चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद से अब तक भारत ने कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है। लेकिन पूरी संभावना है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दे सकते हैं।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

धोनी को चाचा मानने वाले को मौका, तो पृथ्वी-अर्जुन-वैभव भी शामिल, South Africa T20I सीरीज में टीम इंडिया कुछ ऐसी

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

IND VS SA SOUTH AFRICA india vs south africa odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी दिए जाने की संभावना है

हां, संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है।

हां, चोट से वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह के भी इस सीरीज में खेलने की पूरी संभावना है।