हार्दिक (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, संजू, श्रेयस... एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 02 Aug 2025, 01:39 PM | Updated - 02 Aug 2025, 01:51 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अगले महीने भारत की मेज़बानी में यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। पहला मैच अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच होगा। भारतीय टीम 10 सितंबर से ओमान के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट का आगाज करने वाली है।
कार्यक्रम (Asia Cup 2025) की घोषणा के बाद, सभी की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हैं। इस आयोजन में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार कौन जगह बना सकता है। इसकी जानकारी सामने आई है। आइए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
हार्दिक पांड्या Asia Cup 2025 के लिए भारत के कप्तान होंगे !
अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें, तो इसमें बदलाव हो सकता है। टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों से हटाकर हार्दिक पांड्या को दी जा सकती है। टाइम्स नाउ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के कारण उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।
दरअसल, कुछ समय पहले इंग्लैंड में उनकी इसकी सर्जरी हुई थी। ऐसे में सूर्या के न होने पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टूर्नामेंट में जिम्मेदारी मिल सकती है।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
हार्दिक पांड्या के अलावा, शुभमन गिल टी20 में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई गिल को एशिया कप(Asia Cup 2025) में बतौर ओपनर मौका दे सकता है। बता दें कि गिल वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कारण पिछले एक साल से ज़्यादा समय से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं।
लेकिन बड़े इवेंट को देखते हुए उनकी वापसी हो सकती है। इतना ही नहीं, टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर भी वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार इस फॉर्मेट में 2023 में मैच खेला था। उन्हें आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिला था।
जसप्रीत बुमराह का भी चयन नहीं होगा
शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा, टाइम्स नाउ के अनुसार, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भी एशिया कप (Asia Cup 2025) में जगह बनाएँगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, यह जोड़ी टी20 में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रही है और शानदार खेल दिखा रही है।
इसी रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह भी भारत के लिए यूएई में होने वाले इस इवेंट में जगह नहीं बना पाएँगे। तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जगह दी जाएगी। तीसरे गेंदबाज के लिए हर्षित राणा, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को चुना जाएगा ।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम
सुपर फोर स्टेज के मैच:
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर