हार्दिक (कप्तान), ऋतुराज (उपकप्तान), संजू, तिलक, हर्षित.... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम फिक्स, 17 खिलाड़ियों को मौका
Published - 09 Sep 2025, 02:12 PM | Updated - 09 Sep 2025, 02:14 PM

Australia Vs India: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए तैयार है। भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर वापसी करते दिखाई देंगे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Australia Vs India) में बड़ा बदलाव भी हो सकता है। हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ उप-कप्तानी कर सकते हैं। इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आ सकते हैं। कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे स्क्वाड? जानिए...
हार्दिक की कप्तानी में खेल सकते हैं विराट-रोहित
भारतीय एक दिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। दरअसल, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच में तीन मैचों की अनऑफिशियल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया (Australia Vs India) के खिलाफ सीरीज के लिए उड़ान भरने से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा कानपुर में मैच खेलने उतर सकते हैं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी हो सकती है। लेकिन इंडिया ए की कप्तानी हिटमैन को नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही है। वो बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं। वहीं, विराट कोहली भी काफी समय से टीम से बाहर हैं, ऐसे में वो भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं। ऐसे में मुमकिन हैं कि हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी दी जाए।
ईशान किशन की हो सकती है Team India में वापसी
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच में होने वाली सीरीज (Australia Vs India) के लिए टीम में कई खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं, कुछ को आराम भी दिया जा सकता है। एकदिवसीय टीम में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वहीं, टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी भी हो सकती है। वो काफी समय से टीम से बाहर हैं। लेकिन इंडिया ए के खिलाफ वो वापसी कर सकते हैं।
इसी के साथ ही इस सीरीज में केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी रेस्ट दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी की वापसी कराई जा सकती है। बुमराह लगातार टीम का हिस्सा हैं, ऐसे शमी को बुमराह के स्थान पर मौका मिल सकता है। इंडिया ए टीम में कई स्टार खिलाड़ी नजर आ सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
India A बनाम Australia A: अनऑफिशियल वनडे सीरीज
डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान अभी बीसीसीआई द्वारा नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में बताई गई टीम एक संभावित टीम है, जिसमें खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखा गया है।
ये भी पढ़ें- Australia टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG के इस मामूली से बल्लेबाज को सौंपी टीम की कप्तानीऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर