हार्दिक (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), संजू, तिलक, रियान, मुकेश... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 08 Aug 2025, 04:18 PM | Updated - 08 Aug 2025, 04:19 PM

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से इंग्लैंड में भिड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ उन्हीं के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेगी, लेकिन उससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने ओडीआई सीरीज (ODI Series) में भारत की और से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
चयनकर्ता (BCCI) विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभन गिल और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को नजर अंदाज कर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना कर सकती है. सामने आई यह बड़ी वजह
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी 3 वनडे सीरीज
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने ओडीआई सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी.
इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में होगा. जबकि सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर चल रहे हैं. इन दिनों पाड्या अपने परिवार को समय दे रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. उन्हें इस दौरे पर बतौर कप्तान चुना जा सकता है. हार्दिक पांड्या इससे पहले कई मौकों पर टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.
जबकि उप कप्तान के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. ऐसे में दोनों खिलाड़ों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि बिना सीनियर्स खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया (Team India) की नैय्या कैसे पार लगाते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना इतना आसान नहीं होता है.
इस वजह से सीनियर खिलाड़ियों को किया जा सकता है ड्रॉप
बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को शामिल करने से बच सकता है, क्योंकि, अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है. इस महीने वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय दौरे पर आना है.
इस दौरान 2 टेस्ट मैचों सीरीज खेली जाएगी. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा. WTC 2027 के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी.
भारत एक भी टेस्ट मैच हार कर अंक तालिका में अपने पॉइंट्स कम नहीं करना चाहता है. पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड से अपने घर में 3-0 से हार मिली थी. जिसकी वजह से भारत का WTC 2025 के फाइनल में खेलने का सपना टूट गया था. ऐस में टीम इंडिया (Team India) से उस गलती को दोबारा नहीं करना चाहेगी.
AUS vs IND 2025 वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर, 2025 | ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ | सुबह 9:00 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर, 2025 | एडिलेड ओवल, एडिलेड | सुबह 9:00 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर, 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी | सुबह 9:00 बजे |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
टीम इंडिया : यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई,
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर