हार्दिक-बुमराह-पंत IN ये 3 खिलाड़ी OUT, अफ्रीका के साथ होने वाले 3 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 20 Oct 2025, 12:33 PM | Updated - 20 Oct 2025, 12:35 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है, जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टन स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम (Team India) को सात विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, भारत के पास श्रृंखला जीतने के लिए दो मुकाबले बचे हुए हैं, जबकि इसी बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों के लिए भी टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है तो तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

हार्दिक की हुए एंट्री!

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। हार्दिक को Quadriceps में चोट आई थी और BCCI की मेडिकल टीम ने 4-6 हफ्तों का आराम करने की सलाह दी थी।

हालांकि, ताजा खबरों के अनुसार हार्दिक काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और 4 से 6 हफ्तों की बजाय वह अगले महीने तक वापसी कर सकते हैं। वहीं, हार्दिक की वापसी के बाद युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेड्डी नहीं बल्कि हार्दिक खेलते नजर आ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह की हुई वनडे में वापसी

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। दरअसल, बीसीसीआई ने यह फैसला बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करते हुए लिया था।

लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं और उनकी वापसी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा या हर्षित राणा में से एक तेज गेंदबाज को बाहर किया जा सकता है।

हालांकि, बाहर होने की अधिक संभावना प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर लग रही है, क्योंकि कोच गौतम गंभीर हर्षित पर काफी भरोसा जता रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें इस वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के बाद इन 6 टीमों से 18 ODI मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने डेट और शेड्यूल की कर डाली घोषणा

ऋषभ पंत की वापसी ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की टेंंशन

भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के कप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। पंत को क्रिस वोक्स की घातक गेंद सीधा पैर पर जा लगी थी, जिसके बाद से वह आराम कर रहे हैं।

हालांकि, पूरी संभावनाएं हैं कि प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज से पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं तो पंत के लिए ध्रुव जुरेल को स्थान खाली करना पड़ सकता है।

दरअसल, केएल राहुल का सीरीज में खेलना फिक्स है और वहीं विकेटकीपर के तौर पर टीम (Team India) प्रबंधन की पहली पसंद भी हैं। जबकि पंत को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर पंत को खिलाया जा सके।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल।

पहले वनडे में खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन दूसरे ODI की प्लेइंग इलेवन में कोच गंभीर नहीं देने वाले अब जगह

Tagged:

team india hardik pandya india vs south africa Africa ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी की उम्मीद है।

युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किए जाने की अधिक संभावना है।