पाकिस्तानी ने चार छक्कों की दिलाई याद, तो हरभजन सिंह ने तुरंत दिखाई औकात, याद दिलाया क्रिकेट का काला दिन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Harbhajan Singh trolled Pakistani journalist on social media

Harbhajan Singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधे पर है. लगभग सात साल बाद इस टूर्नामेंट का आगाज़ किया जा रहा है. हालांकि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसा हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी सुरक्षा कारणों से टम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति नहीं दी है. इसके बाद पाकिस्तानी भज्जी को लगातार ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब हरभजन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए पाकिस्तानी फैंस की बोलती बंद कर दी है.

Harbhajan Singh को चार छक्कों की दिलाई याद

  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुद को पाकिस्तानी खेल पत्रकार बताने वाले फरीद खान ने एक वीडियो साझा किया था,
  • इसमें शाहीद अफरीदी ने हरभजन को 4 छक्के मारे थे. वीडियो को पोस्ट करते हुए हरभजन ने लिखा “ हैलो हरभजन सिंह इसकी वजह से आपको पाकिस्तान में सुरक्षा की दिक्कत है".
  • हालांकि इस सवाल का जवाब भज्जी ने अपने अंदाज़ में दिया है. उन्होंने अपने जवाब से खुद को खेल पत्रकार कहने वाले फरीद खान की बोलती बंद कर दी है.

भज्जी ने याद दिलाया आंतकी हमला

  • हरभजन (Harbhajan Singh)ने भी फरीद को आंतकी हमले की याद दिला दी, जब साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था.
  • मैच खेलने के लिए स्टेडियम जा रही पाकिस्तानी टीम पर हमला हो किया गया था. भज्जी ने एक न्यूज़पेपर की मैग्जीन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा
  • “नहीं इसके लिए नहीं. क्रिकेट में जीत हमेशा लगी रहती है. मैं तुम्हें बताता हूं कि असली समस्या यही है. फोटो चेक करो. अब यहां से निकल जाओ. F का मतलब समझ आ गया होगा या समझाऊं? F का मतलब तुम्हारा नाम है. वो मत सोचो जो तुम F का मतलब सोच रहे हो. तुम जानते हो कि मेरा क्या मतलब है.”

भारत ने अब तक नहीं किया दौरा

  • श्रीलंका में हुए आंतकी हमले से पहले ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. दरअसल साल 2008 में पाकिस्तान के कुछ आंतकियों ने मुंबई में ब्लास्ट कर दिया था, जिसके बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया.
  • एशिया कप 2023 में भी भारत ने पाक जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर शिफ्ट किया गया था.

ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर

harbhajan singh IND vs PAK PAK vs IND ICC Champions Trophy 2025