हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को दिया न्यूज़ीलैंड को रौंदने का गुरुमंत्र, इन 2 खिलाड़ियों को शामिल करने की दी सलाह
Published - 21 Oct 2023, 08:49 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 4 मैच जीते हैं. ये चारों मैच ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मिली है. भारतीय टीम के लिए अच्छी बात ये भी रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी तो बेहतरीन कर ही रहे हैं अपनी बल्लेबाजी से भी टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं.
जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव नहीं रहता है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ है, जो इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है. इस मैच से पहले पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कप्तान रोहित अहम सलाह दी है.
इन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Harbhajan-Singh.jpg)
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, 'न्यूजीलैंड के साथ भारत का अगला मुकाबला धर्मशाला में होने वाला है. ये पिच स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग XI में मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए. वे इस पिच पर काफी प्रभावी होंगे और 10 ओवर का बेहतरीन कोटा देंगे. इसके साथ ही हार्दिक के स्थान पर उन्हें ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहिए. मेरे ख्याल से सूर्या ज्यादा बेहतर फिनिशर होंगे. वे चाहें तो शार्दुल को प्लेइंग XI से बाहर रख सकते हैं.'
हार्दिक अगले मैच से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Hardik-Pandya-1-5.jpg)
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान अपने टखने को इंजर्ड कर बैठे थे जिसके बाद उन्हें फिल्ड से बाहर जाना पड़ा था. हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. वें गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार फिनिशर की भूमिका निभाते हैं इसलिए हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सूर्या और शमी को प्लेइंग XI में शामिल करने की सलाह दी है.
न्यूजीलैंड सबसे बड़ा चैलेंज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/New-zealand-cricket-Team-1-1.jpg)
विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बनकर उभरी है. वो भी तब जब नियमित कप्तान केन विलियमसन प्लेइंग XI में नहीं हैं. कीवी टीम बेहद संतुलित है और अपने सभी 4 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट टेबल में नंबर वन स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड को हरा चुकी न्यूजीलैंड से भारत का काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. वनडे विश्व कप के इतिहास में कीवी टीम और भारत के बीच 9 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 न्यूजीलैंड और 3 भारत ने जीते हैं. 1 मैच का परिणाम नहीं निकला है.
Tagged:
harbhajan singh IND vs NZ Mohammed Shami Suryakumar Yadav Rohit Sharma World Cup 2023