भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों एक बार फिर अपने ताजा बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने आईपीएल की शुरूआत के दौरान थप्पड़कांड को अंजाम दिया था. जिसके बाद तेज गेंदबाज की श्रीसंत की रोती हुई तस्वीरों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस घटना के बाद हरभजन कई बार अलग-अलग लाइव शॉ में माफी मांग चुके हैं, वहीं उन्होंने एक बार फिर लाइव शॉ में मांफी मांगते हुए एस.श्रीसंत(S. Sreesanth) से दिल जीत लेने वाली बात कह डाली.
Harbhajan Singh ने श्रीसंत से मांगी माफी
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं. इन 15 सालों में क्रिकेट की दुनिया में बड़ी घटनाएं घटी है, लेकिन साल 2008 में पहला विवाद सामने आया था. जिसे आज भी सबसे बड़े विवाद के रूप में याद किया जाता है. दरअसल हुआ यूं था कि जब मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच की घटना ने थप्पड़कांड विवाद को जन्म दिया था. इस घटना के भज्जी कई बार मांफी मांग चुके हैं. उन्होंने एक बार फिर 15 साल बाद इस मामले अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"जो हुआ वह गलत था, यह मेरी तरफ से गलत था. मैंने गलती की. मेरी टीम के साथी और मुझे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. एक असली आदमी वह है जो अपनी गलती स्वीकार करता है. अगर मुझे अपनी एक गलती को सुधारना है। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. अगर मैं इसके बारे में सोचता हूं, तो मुझे लगता है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी.''
साल 2008 में घटी थी ये घटना
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीताया था. इस दौरान हरभजन और श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के एक दूसरे साथ अच्छे संबंध है, लेकिन जब खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलते हैं तो इस इस दौरान नोकझोक हो जाती है. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीत कुछ ज्यादा हो गई.
बता दें कि जब श्रीसंत पंजाब की टीम से खेलते थे और हरभजन मुंबई टीम का हिस्सा थे. इस दौरान मैच खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर हरभजन ने श्रीसंत को हाथ मिलाने के दौरान थप्पड़ जड़ दिया था. हरभजन से थप्पड़ खाने के बाद श्रीसंत खुद को नहीं रोक पाए थे और मैदान पर ही जोर-जोर से रोने लगे थे. जिसके फोटो खूब वायरल हुए थे.
यहां देखे VIDEO भज्जी क्या कुछ कहा
Revisiting this wholesome moment when Bhajji beautifully addressed his past incident with Sreesanth. ❤️ @harbhajan_singh @sreesanth36 #glancelive #glance #glancelivefest #bhajji #sreesanth pic.twitter.com/WL2tJuGvJi
— Glance (@glancescreen) September 25, 2022