ब्रेकिंग: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर नहीं, बल्कि 861 विकेट लेने वाला ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया हेड कोच

Published - 21 May 2024, 11:15 AM

ब्रेकिंग: Rahul Dravid के बाद गौतम गंभीर नहीं बल्कि 861 विकेट लेने वाला ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम...

Rahul Dravid: बीसीसीआई को टीम इंडिया के नए कोच की तलाश है. बोर्ड ने मुख्य कोच के लिए 27 मई तक आवेदन मांगे हैं. मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म होने वाला है. द्रविड़ दोबारा कोच बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अपने परिवार को समय देने के कारण वह दोबारा यह भूमिका नहीं निभाना चाहते.

ऐसे में मुख्य कोच की भूमिका कौन संभालेगा? ये एक बड़ा सवाल है. कोच पद के लिए गौतम गंभीर, जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग समेत कई उम्मीदवार हैं. इसी क्रम में अब एक और भारतीय दिग्गज ने इस पद के लिए अपनी इच्छा जताई है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Rahul Dravid के बाद इस दिग्गज ने जताई कोच बनने की इच्छा!

  • दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने की इच्छा जताई है.
  • उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह यह किरदार जरूर निभाना चाहेंगे. हरभजन का कहना है कि भारतीय टीम को कोचिंग देना खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल सिखाने से ज्यादा टीम प्रबंधन के बारे में है

"अगर मुझे मौका मिला तो मैं..." - हरभजन सिंह

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद मुख्य कोच बनने के बारे में हरभजन ने कहा- मुझे नहीं पता कि मैं आवेदन करूंगा या नहीं. भारत को कोचिंग देना टीम प्रबंधन के बारे में है न कि खिलाड़ियों को पुल और ड्राइव शॉट खेलना सिखाने के बारे में. वह जानते हैं कि शॉट कैसे खेलना है. आप उनका मार्गदर्शन करना हैं. क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसलिए अगर मुझे मौका मिला तो मैं यह भूमिका जरूर निभाऊंगा.

हरभजन सिंह ने 861 विकेट लिए

  • गौरतलब हो कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 417, 269 और 25 विकेट लिए हैं.
  • हरभजन ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं। यानी उन्होंने आईपीएल और इंटरनेशनल करियर मिलाकर 861 विकेट लिए हैं.

मुख्य कोच के लिए योग्यताएँ

राहुल द्रविड के बाद संभावित मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्धारित योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेले हों या कम से कम 2 साल की अवधि के लिए पूर्ण सदस्य टेस्ट खेलने वाले देश के मुख्य कोच रहे हों
  • कम से कम 3 साल की अवधि के लिए एसोसिएट सदस्य/इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम या समकक्ष अंतरराष्ट्रीय लीग/प्रथम श्रेणी टीम/या राष्ट्रीय ए टीमों का मुख्य कोच होना चाहिए।
  • उसके पास बीसीसीआई लेवल 3 प्रमाणन या समकक्ष होना चाहिए; और उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : VIDEO: 33 साल के RCB खिलाड़ी का रो रोकर हुआ बुरा हाल, टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के बाद शेयर की अपनी संघर्ष भरी कहानी

Tagged:

harbhajan singh team india Rahul Dravid
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.