Harbhajan Singh: अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का 9वां संस्करण खेला जा रहा है. टूर्नामेंट का कारंवा धीरे-धीरे सुपर-8 की ओर बढ़ रहा है. अभी तक 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. फैंस रोमांचक मुकाबलों का जमकप लुफ्त उठा रहे हैं. भारत की ओर स्टार स्पोर्ट्स पर हिन्दी कॉमेंट्री में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जलवा बिखेर रहे हैं.
एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाजों ने 22 गज की पिच पर पाक बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए तो दूसरी ओर कॉमेंट्री पैनल में हरभजन-सिद्धू ने अपने शब्दों के बाण से विरोधियों की धज्जियां उड़ा दी. पाक के खिलाफ मिली जीत के बाद दोनों पूर्व खिलाड़ी खुशी से गदागद नजर आए. इस बीच हरभजन का एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें वह सिद्धू पर नोंटों की वर्षा कर रहे हैं.
Harbhajan Singh ने नवजोत सिदधू पर लुटाई पैसे
- न्यूयॉर्क में 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.
- इस मैच में स्टार स्पोर्ट्स पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे थे.
- दोनों खिलाड़ियों का कॉमेंट्री करने का अंदाज बेहद निराशा है. सिद्धू शायराना अंदाज में अपनी बात रखते हैं.
- वहीं हरभजन सिंह का अंदाज भी निराला है. पाकिस्तान के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने कमेंट्री के साथ भारतीय टीम की जीत का जश्न भी मनाया.
- सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है. जिसमें सिद्धू कॉमेंट्री कर रहे हैं. वहीं हरभजन सिंह उन पर पैसे लूटा रहे हैं.
- फैंस ने भज्जी के इस हंसमुख और फनी अंदाज को काफी पसंद किया.
The celebrations of Harbhajan Singh & Navjot Singh Sidhu in Commentary box when India won the match vs Pakistan at New York.👌🇮🇳
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 10, 2024
- What a Wholesome Video. ❤️pic.twitter.com/CTdImJvsEK
हिंदी कमेंट्री पैनल में इन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
- हिंदी कमेंट्री पैनल में हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, इमरान ताहिर, अंबाती रायडू, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, वसीम जाफर, गुरकीरत मान, उन्मुक्त चन्द, जतिन सप्रू, दीप दासगुप्ता, रजत भाटिया, विवेक राजदान, रमन पदमजीत को शामिल किया गया है.
मिताली राज एक मात्र महिला है
- पूर्व भारतीय कप्तान मिताली इस पैनल में एकमात्र महिला हैं. जिन्हें टी20 विश्व कप 2024 में कॉमेंट्री पैनल में चुना गया है.
अंग्रेजी कंमेट्री ये भारतीय बिखेर रहे हैं जलवा
- अंग्रेंजी कॉमेंट्री सुनने बाले को एक लंबी फेहरिस्त है. जहां, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दीप दासगुप्ता हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं.