हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया दिग्गज स्पिनर गेंदबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट और 400 से अधिक विकेटें चटकाए हैं. इतना ही भज्जी साल 2007 और साल 2011 में चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हरभजन को कॉमेंट्री करते हुए देखा जाता है.
उन्होंने ऑलटाइम प्लेइंग टेस्ट -XI चुनी है. जिसमें उन्होंने भारत के 2 खिलाड़ियों को दी जगह दी. जबकि पांकिस्तान के एक प्लेयर को चुना है. आइए विस्तार से जानते हैं हरभजन सिंह ऑलटाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में...
Harbhajan Singh ने सिर्फ इन 2 भारतीयों को दी जगह
भारतीय क्रिकेट में वैसे तो एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है. लेकिन, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी टेस्ट प्लेइंग-11 में 2 सिर्फ 2 भारतीय प्लेयर को ही शामिल किया है.
बता दें कि हरभजन सिंह ने सलामी बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग को चुना है जो टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस प्रारूप में सहवाग के नाम 23 शतक भी दर्ज है. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में एलिस्टेयर कुक को रखा है.
इसके अलावा मध्य क्रम में क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर को रखा है जो 200 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके नाम 15921 रन दर्ज है. वहीं कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को कैप्टेन के रूप में चुना है जिन्होंने अपनी कप्तनी में ऑस्ट्रेलिया को 5 बार चैंपियन बनाया. इनके अलावा दिग्गद ऑल राउंडर जैक कैलिस, (विकेटकीपर) कुमार संगाकारा को भी जगह दी.
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी किया शामिल
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) वैसे तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आइना दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. लेकिन, उनकी पाक खिलाड़ियों से दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. हरभजन ने तेज गेंदबाजों की सूची में स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम को जगह दी जिन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट में 900 से अधिक बल्लेबाजों का शिकार किया.
वहीं तेज गेजबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन रखा है. स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो दिवगंत शेन वार्न और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन को चुना है. भज्जी की यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. उन्होंने अपनी इस प्लेइंग-11 में दुनिया के महान क्रिकेटर्स को शामिल किया है.
हरभजन सिंह की ऑल टाइम टेस्ट प्लेइंग- XI (Harbhajan Singh selected his all-time Test playing XI): एलिस्टेयर कुक, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक कैलिस, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), शेन वार्न, वसीम अकरम, ग्लैन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन, मुथैया मुरलीधरन
यह भी पढ़े: IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, ये गेंदबाज हुआ चोटिल, अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हुआ बाहर