Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup 2024) का 9वां एडिशन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. जिसकी शुरुआत जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हो सकती है. पिछले साल टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैप्टेंसी में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस भारतीय टीम इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगी. मगर टी20 विश्व कप से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कप्तान बदलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Harbhajan Singh ने इस खिलाड़ी का किया समर्थन
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तानी मोर्चा वर्ल्ड कप का पैट कमिंस (Pat Cummins) संभाल रहे हैं. पैट कमिंस की कैप्टेंसी में ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना कर पड़ा था. दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया.
इस मैच में कॉमेंट्री कर पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अगले साल खेले जाने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर इस प्रारुप में नया कप्तान देखने चाहते हैं. उनका मानना है कि स्टीव स्मिथ को कप्तान बना देना चाहिए. उन्होंने अपनी कैप्टेंसी ऑस्ट्रेलिया को काफी मैच जिताए हैं.
स्टीव स्मिथ संभाल चुके हैं ऑस्ट्रेलिया की कमान
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी का सेम्पल अभी छोटा है. उन्होंने 6 वनडे में कप्तानी की है. जिसमें 3 मैच जीते और मैच मे हार मिली टेस्ट मैच में 21 मैच में कप्तानी की है. जिसमें 11 जीत 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 5 मैचों का कोई नजीता नहीं निकल पाया. उन्हें क्रिकेट में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है.
अगर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में 2014-2015 के 8 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें 4 में जीत और 4 मैचों में हारा का सामना करना पड़ा. जबकि वनडे में 67 मैचों की कमान संभालते हुए 27 मैच जीते 25 में हार का सामना करना पड़ा. आकंड़ों के अनुसार कहा जा सकता है स्टीव कप्तानी के मामले में कमिंस से काफी अनुभवी है. यही कराण है हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) उन्हें वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सिर्फ इतनी बार होगा 50 ओवर का विश्वकप, ICC के फैसले से मची खलबली