"इन्हें कोचिंग नहीं बल्कि...", रोहित-विराट की टीम को नहीं है कोच की जरूरत, हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा?

author-image
Nishant Kumar
New Update
"इन्हें कोचिंग नहीं बल्कि...", रोहित-विराट की टीम को नहीं है कोच की जरूरत, Harbhajan Singh ने क्यों कहा ऐसा?

Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ जल्द ही अपना कोचिंग कार्यकाल खत्म करने वाले हैं. टीम इंडिया अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. इस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ का कार्यकाल ख़त्म हो जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नए कोच की तलाश कर रहा है. भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कोच पद के लिए इच्छा जताई है. लेकिन साथ ही उन्होंने ऐसा भी कहा है कि अब टीम इंडिया को कोच की जरूरत नहीं है.

Harbhajan Singh ने कोच बनने की इच्छा जताई

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि वह कोच की भूमिका जरूर निभाना चाहेंगे.
  • अगर उन्हें मौका मिले. भज्जी की मानें तो उनका मतलब कोचिंग से है.
  • टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैनेज करना, न कि उन्हें तकनीकी रूप से खेलना सिखाना. क्योंकि सभी खिलाड़ी अच्छा खेलना जानते हैं.

हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा -

  • "मुझे नहीं पता कि मैं कोचिंग पद के लिए आवेदन करूंगा या नहीं. भारतीय टीम को कोचिंग देने का मतलब है खिलाड़ियों और टीम को मैनेज करना है. 
  • ह खिलाड़ियों को यह सिखाने के बारे में नहीं है कि कवर ड्राइव कैसे मारनी है या कौन से शॉट मारने हैं.  क्योंकि खिलाड़ी इस बात को अच्छे से जानते हैं.
  • एक कोच के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास देने के लिए कुछ और हो.  क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अगर मुझे इसे वापस देने का मौका मिलेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी"

हरभजन को जिम्मेदारी मिलना मुश्किल

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
  • इसके अलावा वह 2015 की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर उनका करियर बेहतरीन है.
  • लेकिन उन्होंने किसी भी टीम को कोचिंग नहीं दी है. आपको बता दें कि हरभजन ने आज तक किसी भी स्तर पर कोचिंग नहीं दी है.
  • न तो आईपीएल में और न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे में उन्हें कोच पद के लिए चुनना बहुत मुश्किल है.

गौतम गंभीर की है चर्चा

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से पहले गौतम गंभीर को यह जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा जोरों पर थी.
  • लेकिन गंभीर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि नए मुख्य कोच के लिए कई दावेदार हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की प्रबल संभावना है कि अगला कोच कोई विदेशी होगा. जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर का नाम अग्रणी है. लेकिन अभी तक कोई सहमत नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर नहीं, बल्कि 861 विकेट लेने वाला ये दिग्गज बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया हेड कोच

bcci team india harbhajan singh