'शार्दुल पिट रहे थे और धोनी तमाशा देख रहे थे..', सालों बाद हरभजन सिंह ने नया खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
harbhajan singh, ms dhoni , shardul thakur

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती भारत के महान कप्तानों में होती है। इसकी वजह उनकी लीडरशिप क्वालिटी है। साथ ही वह सभी खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाकर खेल को आगे बढ़ाते हैं। यही वजह है कि एक कप्तान के तौर पर सभी खिलाड़ी उनका दिल से सम्मान करते हैं।

लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें धोनी ने मैदान पर अपने साथ खेल रहे शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी में मदद करने से साफ इनकार कर दिया । इसका जिक्र हाल ही में पूर्व खिलाड़ी टर्बनेटर हरभजन सिंह ने किया है।

Harbhajan Singh ने बताया आईपीएल का किस्सा

  • दरअसल यह मामला आईपीएल का है, जब धोनी और शार्दुल ठाकुर सीएसके के लिए एक साथ खेलते थे। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी 2018-2020 के बीच सीएसके का हिस्सा थे।
  • तो इस दौरान हरभजन सिंह ने एक मैच में हुई घटना का जिक्र किया है। उन्होंने खुद एमएस धोनी के बारे में एक किस्सा शेयर किया है।

हरभजन सिंह की माही ने बात मानने से कर दिया था इनकार

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि एमएस धोनी कभी भी मैच को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं करते, बल्कि वे अपने साथी गेंदबाजों को सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं।
  • भज्जी ने आगे कहा, "मुझे एक मैच याद है जब हम CSK के खिलाफ खेल रहे थे। धोनी विकेटकीपर थे, मैं शॉर्ट फाइन लेग पोजिशन पर खड़ा था। शार्दुल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे और केन विलियमसन ने उनकी पहली बॉल पर चौका लगाया। अगली बॉल भी उसी लेंथ पर आई और विलियमसन ने वही शॉट दोहराया। मैं धोनी के पास गया और उनसे कहा कि वे शार्दुल के पास जाएं और लेंथ बदलने के लिए कहें।"

धोनी ने शार्दुल की मदद करने से कर दिया था इनकार

  • हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा, "इसके बाद धोनी ने मुझसे कहा, 'पाजी, अगर मैं आज उसे बता दूं तो वह कभी नहीं सीखेगा। उसे खुद ही लेंथ पता होनी चाहिए। धोनी का तरीका था कि शार्दुल चौके-छक्के लगाने के बाद खुद ही सीख जाएगा।"

हरभजन भी हुए धोनी के मुरीद

  • महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वह मैदान पर धैर्य रखते हैं, इसीलिए उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है।
  • इसीलिए हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उनकी तारीफ की है।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान! गौतम गंभीर ने एकसाथ 5 ऑल राउंडर को दिया मौका

MS Dhoni harbhajan singh Shardul Thakur