Harbhajan Singh: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 2 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के लिए तैयार है. टीम इंडिया का पहला बैच अमेरिका रवाना हो चुका है, जबकि दूसरा बैच आईपीएल फाइनल के बाद रवाना होगा. हालांकि विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के स्क्वाड पर बड़े सवाल उठाए हैं. उन्होंने मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की वकालत की है.
Harbhajan Singh ने उठाए सवाल
- भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को शामिल करने की बात कही है. उन्होंने एसआरएच के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)को भारतीय स्क्वाड में शामिल करने की सलाह दी.
- उन्होंने कहा "अभिषेक शर्मा को वेस्टइंडीज और यूएसए जाना चाहिए था. अभिषेक भारत के लिए खेलने का हकदार है. भारत की टीम में चार स्पिनर हैं और बदलाव के लिए अभी एक दिन बाकी है.
- टीम को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो बल्ले और गेंद से योगदान दे सकें, मैं चाहूंगा कि एक स्पिनर को हटार कर अभिषेक को टीम में शामिल कर लें."
- अभिषेक शर्मा ने क्वालीफायर 2 में शानदार गेंदबाज़ी की थी और 2 अहम विकेट चटकाए थे. टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को बतौर फिरकी गेंदबाज़ के रूप में चुना गया है.
ऐसा रहा अभिषेक का हालिया प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में तूफानी बल्लेबाज़ी से हैदराबाद को कई मैच जीताए हैं.
- अभिषेक शर्मा ने अब तक खेले गए 15 मैच में 34.42 की औसत के साथ 482 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके हैं. हैदराबाद को आईपीएल 2024 फाइनल तक पहुंचाने में अभिषेक का बहुत बड़ा योगदान है.
विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने BCCI पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- “मुझ पर किसी ने भरोसा नहीं…