संन्यास के बाद क्या राजनीति में उतरने वाले हैं Harbhajan Singh ? भज्जी ने खुद दिया जवाब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harbhajan Singh

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया हैं. जिन्होंने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. अब सवाल ये है कि भज्जी अपने करियर में आगे क्या करेंगे. हरभजन सिंह की रिटायरमेंट के बाद कयास लगाए जा रहे है कि वो राजनीति में अपनी नई पारी का आगाज कर सकते हैं? नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके साथ एक फोटो ट्विटर पर डाली थी और इसका कैप्शन दिया था, ‘‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’’, इससे उनके राजनीति में उतरने की अटकले लगाए जा रहे हैं.

राजनीति में अपनी नई पारी का आगाज करेंगे Harbhajan Singh ?

Harbhajan Singh IPL

हरभजन सिंंह (Harbhajan Singh) टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं. जिन्होंने एक नहीं कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर जीत जीत दिलाई हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके बाद हरभजन की राजनीतिक अटकले तेज हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा हैं कि हरभजन सिंंह राजनीति में कदम रख सकते हैं. वो पहले भी कह चुके है कि राजनीति में जाने के खिलाफ नहीं हैं.

राजनीति से जुड़ने पर Harbhajan Singh ने दी सफाई

हरभजन  सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. अब सवाल ये है कि भज्जी अपने करियर में आगे क्या करेंगे. हरभजन  सिंह से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप किसी राजनीति में जाने की सोच रहे हैं? जिस पर हरभजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि

‘‘साफ बताऊं तो मैं नहीं जानता कि आगे क्या होगा, मैं किस दिशा में आगे बढ़ना चाहता हूं, यह जानने के लिये दो तीन दिन चाहिए. हां, मैं समाज को वापस करना चाहता हूं,

Harbhajan Singh

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं राजनीति से जुड़ता हूं तो कैसे या किस तरह से, मुझे इन चीजों पर भी गौर करने की जरूरत होगी क्योंकि मेरा मुख्य लक्ष्य लोगों की मदद करना है, अगर मैं राजनीति में उतरने का फैसला करता हूं तो’’

नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विट से अटकलों का बाजार हुआ गर्म

कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने 15 दिसंबर को एक ट्विट किया था.  जिसमें उन्होंने भज्जी के साथ एक फोटो शेयर की. इसका कैप्शन दिया था, ‘‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’’, इससे उनके राजनीति में उतरने की अटकलें लगायी जा रही हैं. जैसा कि हरभजन सिंह से एक इंटरव्यू कहा कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए दो-तीन दिन का वक्त मांगा हैं. जिसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. हरभजन सिंह अपने राजनीतिक सफर में किस पार्टी का दामन थाम सकते हैं.

harbhajan singh Harbhajan Singh Latest News