हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनी भारत की प्लेइंग-XI, ऋषभ पंत समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनी भारत की प्लेइंग-XI, ऋषभ पंत समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से पहले मुकाबले से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और सेमीफाइनल की राह के बारे में दिग्गज काफी ज्यादा चर्चा कर रहे है. ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 का चयन किया है. उनकी प्लेइंग 11 में दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज़ और अनुभवी स्पिनर को टीम से बाहर रखा है.

Harbhajan Singh ने दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाजों का किया चुनाव

Harbhajan Singh Harbhajan Singh

भज्जी (Harbhajan Singh) ने भारतीय टीम के लिए पाक मुकाबले से पहले अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 को स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम के दौरान चुनाव किया है. उनके अनुसार टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाईश ही नहीं है. पिछली सीरीज के प्रदर्शन और बल्लेबाज़ी क्रम को ध्यान में रखते हुए टीम ऐसी होगी. उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि टीम सीधी-सीधी है. मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल टीम में होंगे. उनके साथ युजी चहल खेलेंगे. उसके बाद अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा होंगे.”

अर्श्विन और हर्शल को नहीं किया टीम में शामिल

publive-image

मुकाबले को लेकर भारत के दिग्गज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है. इस प्लेइंग 11 में भज्जी ने अनुभवी आर. अश्विन और हर्शल पटेल को जगह नहीं दी है. उनके अनुसार उनकी टीम में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा,

"हर्षल पटेल को मौका नहीं मिल सकता है. मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा और आर. अश्विन को पहले कुछ मैचों में मौका नहीं मिलेगा. मैं इसे शुरुआती एकादश के रूप में देख रहा हूं."

दिनेश कार्तिक को रखा पंत से ऊपर

Dinesh Karthik

हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा,

"कुछ लोग हर किसी की पसंद हैं, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल के खेलने को लेकर कोई संदेह नहीं है, दिनेश कार्तिक युवा ऋषभ पंत से आगे निकलते दिख रहे हैं, जबकि अक्षर को अश्विन पर तरजीह मिल सकती है."

मोहम्मद शमी की करी जमकर तारीफ

publive-image

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की. शमी को जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम में चुना गया है. बता दे बुमराह पीठ की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं. भज्जी के अनुसार बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा.

"शमी का फिट होना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है. वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, अनुभव बड़े मंच पर काफी मायने रखता है. बुमराह के न होने से शमी का रोल और भी बड़ा हो जाता है. हमें उम्मीद है कि वह उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे."

हरभजन की IND vs PAK मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

publive-image

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

team india Rohit Sharma harbhajan singh Dinesh Karthik IND vs PAK