हरभजन सिंह ने विश्व कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, पंत समेत इस स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Harbhajan Singh picks team india playing eleven for the t20 World cup 2024

Harbhajan Singh: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 को लेकर अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस वार्मअप में ही इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी कितने पानी में है. अब प्रैक्टिस मैच से पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने ऋषभ पंत के साथ ही एक और स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ऋषभ पंत को किया बाहर

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भारत की प्लेइंग इलवेन चुनी. उन्होंने ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विश्व कप 2024 में मौका दिया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मेरे हिसाब से रोहित और जायसवाल सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में होंगे. विराट कोहली तीसरे स्थान पर खेलेंगे. फिर चौथे नंबर पर सूर्यकुमार जिम्मेदारियों को निभाएंगे. फिर मैं फिर कहूंगा की विकेटकीपर के रूपे में संजू को मौका देना चाहिए. वह शानदार फॉर्म में है."

इस स्टार खिलाड़ी को भी किया बाहर

  • भारत की प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करते हुए भज्जी ने कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को तवज्जो दिया है. इसके साथ ही बाकी कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा,
  • "हार्दिक पंड्या नंबर 6 पर मोर्चा संभालेंगे. फिर आप नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा को खिलाइए. वह एक ऑलराउंडर हैं और आपको निचले मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करके दे सकते हैं.
  • मेरी राय में कुलदीप की जगह युज़वेंद्र चहल को खिलाना चाहिए. क्योंकि वह क्लाई के स्पिनर हैं. फिर तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को शामिल करना चाहिए."
  • इसके अलावा हरभजन का ये भी मानना है कि अगर परिस्थिति स्पिनरों के अनुकूल नहीं है तो भारतीय टीम को शिवम दुबे को खिलाना चाहिए.
  • साथ ही उन्होंने ये भी माना कि पिच से अगर फिरकी गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती है तो ऐसी स्थिति में भारत को अंतिम 11 में एक तेज़ गेंदबाज़ को कम कर देना चाहिए.

हेड कोच बनने की रेस में भज्जी

  • भारतीय हेड कोच बनने की रेस में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम है. दरअसल विश्व कप 2024 के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा.
  • बीसीसीआई ने इसके लिए आवेदन भी मांगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन ने हेड कोच बनने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, मुश्किल में फंसी टीम

team india Rohit Sharma harbhajan singh rishabh pant Shivam Dube T20 World Cup 2024