शुभमन गिल-सिराज समेत यह 3 खिलाड़ी हुए बाहर, तो आवेश-मयंक को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
शुभमन गिल-सिराज समेत यह 3 खिलाड़ी हुए बाहर, तो आवेश-मयंक को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन के 40 मैच खेले जा चुके हैं. 40 मैचों ने दो चीजे स्पष्ट कर दी हैं. पहला ये कि आईपीएल 2024 का प्लेऑफ में जाने वाली 4 कौन हो सकती हैं. दूसरा ये कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में 15 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं इसकी भी काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने टी 20 विश्व कप 2024 के लिए अपने पसंदीदा 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है.

T20 World Cup 2024: इन बल्लेबाजों को मौका

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपने 15 पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है.
  • बतौर बल्लेबाज हरभजन सिंह रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को रखा है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को उन्होंने जगह दी है.
  • वहीं ऑलराउंडर के रुप में हरभजन ने शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में रखा है.

T20 World Cup 2024: इन गेंदबाजों को दिया मौका

  • हरभजन सिंह ने अपनी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में 2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को जगह दी है.
  • बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है.
  • वहीं तेज गेंदबाज के रुप में भज्जी ने जसप्रीत बुमराहस आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को जगह दी है.

आईपीएल 2024 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर

  • टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम आईपीएल 2024 के आधार पर चुनी जानी है.  इसलिए हरभजन ने जिन खिलाड़ियों को चुना है आईए उनके इस सीजन में प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं.
  • रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 303, यशस्वी जायसवाल ने 8 मैचों में 225, विराट कोहली ने 8 मैचों में 379, सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में 140, रिंकू सिंह ने 7 मैचों में 107, ऋषभ पंत ने 9 मैचों में 342, संजू सैमसन ने 8 मैचों में 314 और शिवम दुबे ने 8 मैचों में 311 रन बनाए हैं.
  • रवींद्र जडेजा ने 8 मैचों में 157 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए हैं. अगर गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 13, चहल ने 8 मैचों में 13, कुलदीप ने 6 मैचों में 12, अर्शदीप ने 8 मैचों में 10, आवेश खान ने 8 मैचों में 8 और मयंक यादव ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

विश्व कप टीम पर एक नजर

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

ये भी पढ़ें- VIDEO: नेपाल में वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों का पाकिस्तान से भी बुरा हुआ स्वागत, सीमेंट ढोने वाली गाड़ी पहुंची लेने

team india harbhajan singh T20 World Cup 2024