टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंदबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लंबे समय बाद सुंदर की इस फॉर्मेट में रविवार को प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई और उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में खुद को साबित भी किया. ऐसे में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
वॉशिंगटन की गेंदबाजी के कायल हुए भज्जी
दरअसल पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि सुंदर ने गेंद को स्पिन कराने पर ज्यादा जोर दिया और यही कारण है कि उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है. मेहमान टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतरे वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को ऐसा चकमा दिया कि टीम आखिर तक नहीं उबर सकी. उन्होंने अपनी 9 ओवर की स्पेल में सिर्फ 30 रन दिए और 3 शिकार किए. ये बड़ा कारण रहा कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 176 रन पर ही रोक दिया था.
वॉशिंगटन सुंदर ने 12वें ओवर में ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो को चलता किया. इस बड़े झटके के बाद टीम उबर नहीं सकी. हालांकि जेसन होल्डर और फैबिएन एलन के बीच जब साझेदारी पनपी तो एक बाद फिर सुंदर की गाज गिरी और इस पार्टनरशिप को तोड़कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उनकी इसी प्रदर्शन को देख हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं सके.
वॉशिंगटन सुंदर को मैंने स्पिन कराने की सलाह दी थी - भज्जी
पहले वनडे मैच के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भज्जी ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी की तारीफ तो की ही और साथ ही ये भी बताया कि आईपीएल के दौरान उन्होंने इस युवा गेंदबाज को क्या सुझाव दिया था. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,
"आखिरी बार मैंने वॉशिंगटन सुंदर से अबुधाबी में बात की थी. उस वक्त हमारा मैच उनकी टीम के खिलाफ था. मैंने उन्हें बताया था कि जब वो गेंद को स्पिन कराते हैं तो फिर उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो जाता है. आज मैं काफी खुश हूं कि उन्होंने गेंद को स्पिन कराया. जब गेंद सामने से स्पिन होती है तो किसी भी बल्लेबाज को उसे खेलने में आसानी नहीं होती है."
इस वजह से टी-20 और अफ्रीका दौरे से होना पड़ा था बाहर
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वॉशिंगटन सुंदर का चयन हुआ था. लेकिन, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्हें इस दौरे से बाहर होना पड़ा. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप से भी सुंदर फिंगर इंजरी के चलते बाहर हो गए थे. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए वनडे सीरीज में उन्होंने जरूर जबरदस्त कमबैक किया है. उम्मीद है कि दूसरे मैच में भी वॉशिंगटन अपनी प्रतिभा से हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जैसे दिग्गजों को प्रभावित करेंगे. इससे पहले आकाश चोपड़ा ने भी उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी.