दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, 'आरसीबी को Virat Kohli से अच्छा नहीं मिल सकता कप्तान'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli

IPL 2022 के 15वें सीजन के लिए 12 से 13 फरवरी को नीलामी होनी है और इस साल आरसीबी जैसी टीमों को कप्तान की जरूरत है. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पर अपने विचार भी साझा किए हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं और इनमें 7 टीमों के कप्तान फिक्स हैं या मिल चुके हैं. लेकिन, 3 टीमों को अभी भी मेजबान की तलाश है. इसमें आरसीबी का भी नाम शामिल है. जिसकी कैप्टेंसी विराट कोहली छोड़ चुके हैं. लेकिन, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अगर कोहली ने आरसीबी की कप्तानी दोबारा संभाली तो मुझे हैरानी नहीं होगी- भज्जी

Virat Kohli should take over the captaincy of RCB again-Harbhajan Singh

ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं. भज्जी का मानना है कि यदि विराट दोबारा से इस फ्रेंचाइजी की मेजबानी करना स्वीकार करते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने इस बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“आरसीबी एक नई टीम बना रहा है और वे एक अच्छे कप्तान की तलाश कर रहे हैं. क्या कोहली इस भूमिका को निभाना चाहते हैं? यह एक बड़ी चुनौती होगी. लेकिन, मुझे आश्चर्य नहीं होगा यदि वो 1-2 साल के लिए कप्तान बनने के लिए राजी हो जाते हैं.”

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,

“आरसीबी को भी एक युवा खिलाड़ी को तैयार करने की जरूरत है जो भविष्य में उनका नेतृत्व कर सके. अगर उन्हें नीलामी में ईशान किशन या श्रेयस अय्यर मिलते हैं तो वो भविष्य के कप्तान के तौर पर अच्छी पसंद हो सकते हैं.”

इस साल बैंगलोर ने नीलामी से पहले 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं.

विराट कोहली से अच्छा कप्तान आरसीबी को नहीं मिलेगा- भज्जी

Harbhajan Singh on Virat Kohli

इस साल के ऑक्शन में आरसीबी को संतुलित टीम बनाने के साथ ही नीलामी में कप्तान भी ढूंढना होगा. या फिर फ्रेंचाइजी एक बार फिर से कोहली से इसकी डिमांड कर सकती है. इस पर बात करते हुए भज्जी ने कहा,

“कई बड़े नाम होने के बाद भी आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक खिताब नहीं जीता है. एबी डिविलियर्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे और कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. उन्हें अब एक कप्तान खोजने की जरूरत है. भारतीयों में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दो ऐसे नाम हैं जो कुशलतापूर्वक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.”

इसी सिलसिले में हरभजन (Harbhajan Singh) ने आगे कहा,

“श्रेयस ने दिल्ली फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए अपनी कप्तानी की प्रतिभा पहले ही दिखा दी है. लेकिन, मुझे लगता है कि कोहली को फिर से कप्तानी करनी चाहिए. आरसीबी को उनसे बेहतर कप्तान नहीं मिलेगा.”

बीते साल दूसरे चरण की शुरूआत से पहले ही विराट ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अपनी आखिरी मेजबानी में उन्होंने टीम को प्लेऑफ में तो पहुंचाया था. लेकिन, खिताब जीतने से दूर रह गए थे.

harbhajan singh Harbhajan Singh Latest Statement