भारत के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill) देश के स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। 22 वर्षीय ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार शतक जड़ा और अपनी फॉर्म का नजराना पेश किया। वहीं, गिल के विस्फोटक रूप को देखने के बाद पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को लगता है कि युवा बल्लेबाज भारत के लिए भविष्य के कप्तान हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर ने यह भी कहा कि वह विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे उत्तम दर्जे के बल्लेबाजों के समान हैं।
Shubman Gill को भज्जी ने बताया भारत का भावी कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि गिल को पता है कि कौन-सा शॉट कब और कहां खेलना है और यह वजह है कि वह मानते हैं कि गिल भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे। भज्जी ने कहा,
“मेरे लिए, वह भारत के भविष्य के कप्तान हैं। उसके पास फॉर्म है और वह कप्तानी के बारे में जानेगा। तो क्यों नहीं? वह एक शानदार बल्लेबाज है, जिसके पास एक तकनीक है, और बहुत अच्छा शॉट चयन करता है। बल्लेबाज़ी की गुणवत्ता के मामले में, मैं उन्हें मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के साथ रखूंगा । आप उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं।”
Shubman Gill ने अपने शतक का इसे दिया क्रेडिट
गिल ने अपना पहला वनडे शतक अपने मुख्य कोच अपने पिता को समर्पित किया। गौरतलब है कि दाएं हाथ का बल्लेबाज हमेशा अपने पिता से बल्लेबाजी में तकनीकी के बारे में सलाह लेता है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में आउट होने पर गिल के पिता भी उनसे प्रभावित नहीं थे। जिसके बाद गिल ने तीसरे गेम में बिना मौका गंवाए शतक जड़कर अपनी जगह बना ली।
ऐसा रहा है Shubman Gill का अब तक का करियर
शुभमन गिल ने अब तक सिर्फ नौ वनडे मैचों में 71.29 की शानदार औसत और 105.27 के स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। 22 वर्षीय ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली छह पारियों में क्रमश: 64, 43, 98, 82, 33 और 130 के स्कोर बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता है। वहीं, 22 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी जड़ा।