Sanju Samson: आईपीएल 2022 के समाप्त होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून में 5 मैचों की एक रोचक T20 श्रृंखला खेली जानी है. जिसकी मेज़बानी भारत कर रहा है. 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज़ का आगाज़ होगा. ऐसे में बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने संजू का चयन ना होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
हरभजन सिंह ने बताई संजू का चयन ना होने की अहम वजह
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली रोचक T20 सीरीज़ में भारतीय टीम में एक बार फिर दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारत के लिए चुना गया है. इसके बावजूद आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. वहीं अब पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इसकी अहम वजह बताते हुए स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा,
"संजू सैमसन (Sanju Samson) में काफी पोटेंशियल है, लेकिन उन्होंने उतने रन नहीं बनाए हैं. उन्होंने 20s और 30s के कुछ स्कोर बनाये हैं लेकिन फिर अपनी लापरवाही के कारण आउट हो गए हैं. उन्होंने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ अपना विकेट कई बार गिफ्ट में दिया है. अगर उन्होंने 30s के बजाय 70s के स्कोर बनाये होते, तो वह भारतीय स्क्वाड में होते."
संजू सैमसन लगातार हो रहे हैं बड़ी पारी खेलने में नाकाम
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) का आईपीएल 2022 वैसे तो काफी अच्छा रहा है. उनके बल्ले से कुछ छोटी लेकिन प्रभावशाली पारियां भी देखने को मिली है. वहीं सैमसन को कुछ अच्छे स्टार्ट भी मिले हैं. ग़ौरतलब है कि यह खिलाड़ी उन स्टार्टस को बड़ी पारियों में तब्दील करने में लगातार नाकाम रहा.
सैमसन ने आईपीएल 2022 में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150 के अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 421 रन भी बनाए हैं. लेकिन इस सीज़न उनके बल्ले से सिर्फ 2 ही अर्धशतक देखने को मिले हैं. इनका सर्वाधिक स्कोर इस साल आईपीएल में 55 रन है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि संजू इस सीज़न अच्छे स्टार्ट के बाद भी इस सीज़न बड़े स्कोर में तब्दील करने में लगातार नाकाम हुए हैं. जिसके चलते शायद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ.