"किसी ऐसे को लाओ जो खेल को समझे", Harbhajan ने की Rahul Dravid को कोच पद से हटाने की मांग, इन दिग्गजों के सुझाए नाम
Published - 11 Nov 2022, 11:40 AM

Table of Contents
Harbhajan Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम प्रबल दावेदार के टैग के साथ हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया गयी थी. लेकिन, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट से पटखनी के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. इस बड़ी हार के बाद से टीम के कप्तान, कोच, चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ बड़ा बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए नए कोच की डिमांड कर दी है. जिसके लिए कई बड़े नाम भी सुझाए हैं.
किसी ऐसे को लाओ जो क्रिकेट को समझे - Harbhajan Singh
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/photo_2022-06-09_16-58-42-1024x580.jpg)
भारतीय टीम की हार के बाद इसकी वजहों बात करते हुए दो बार के वर्ल्ड कप विजेता हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने माना है की भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को एक ऐसा मेंटर चाहिए जो खेल को समझता हो. उन्होंने कहा,
"बात कप्तान की नहीं है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर मुझे पूरा सम्मान है. उनके साथ मैंने कई साल क्रिकेट खेला है. लेकिन मुझे लगता है की किसी ऐसे को लेकर आना होगा जिसकी इस खेल की समझ हो. अगर आप राहुल द्रविड़ को कोच के पद से हटा नहीं सकते वो भी आप उनकी सहायता करने के लिए एक ऐसा आदमी देना होगा जो हाल ही में रिटायर हुआ हो."
भज्जी (Harbhajan Singh) ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को टी20 फॉर्मेट में कम अनुभव होने के कारण उन्होंने इशारों- इशारों में एक नए कोच को नियुक्त किये जाने की बात भी कही है. उन्होंने आशीष नेहरा का नाम लेते हुए कहा की उनके नाम पर विचार किया जा सकता है क्योकि उनका कोचिंग परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है. उन्होंने कहा,
"ऐसे में आशीष नेहरा के पास एक अच्छा क्रिकेट माइंड है. आप देखिये उन्होने गुजरात टाइटन्स में रहकर क्या किया. आशीष का टीम में आना युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. ऐसे में आप एक मेंटर टीम के साथ जोड़ सकते है जो अभी रिटायर हुआ हो."
हार्दिक होंगे बेहतर कप्तान - Harbhajan Singh
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी सुनील गावस्कर की लय में लय मिलते हुए हार्दिक को टी20 फॉर्मेट में भविष्य का कप्तान बताया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है की पांड्या कप्तानी के लिए बेस्ट है. उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. वो टीम के बेस्ट प्लेयर है और अआप्को टीम में इस तरह के और खिलाड़ियों की जरूरत है. बता दें आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम पहली बार हिस्सा ले रही थी और टीम का कप्तान हार्दिक और कोच नेहरा थे. ऐसे में दोनों की जुगलबंदी ने पहले ही सीज़न में टीम को खिताबी जीत हासिल करवाई.
इंग्लैंड का हाथों मिली करारी हार
भारतीय टीम टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरी. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने एक बार फिर फैंस को निराश करते हुए अपना विकेट सस्ते में गवां दिया. नंबर तीन पर आये विराट कोहली ने फिर से एक अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को संभाला. सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.
निचले क्रम पर कुंगफु पांड्या 33 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम स्कोर को 168 पहुँचाया. इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इतनी बेहतरीन तरीके से किया की इंग्लिश टीम बिना कोई भी विकेट खोये यह मैच 10 विकेट से जीत गयी. इस हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
Tagged:
Rohit Sharma harbhajan singh hardik pandya india cricket team T20 World Cup 2022 Rahul Dravid